नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राजस्थान में राजनैतिक गतिविधियां काफी सक्रियता से जारी हैं। राजनैतिक पार्टियों के शीर्ष नेता धड़ाधड़ राजस्थान के दौरे कर रहे हैं। इसी के तहत सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान के भीलवाड़ा पहुंचे और उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा की। भीलवाडा़ में बूथ शक्ति सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल पर 23 बिंदुओं पर काम करने की नसीहत दी। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष को एक असहद स्थिति का सामना भी करना पड़ा। दरअसल कार्यक्रम के बाद जब अमित शाह कार्यक्रम स्थल से जाने लगे तो कुछ कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी के पास एकत्र होकर राम मंदिर-राम मंदिर के नारे भी लगाने लगे।

इन कार्यकर्ताओं का कहना था कि राम मंदिर की बात क्यों नहीं की? मंदिर बनवाओ। कार्यकर्ताओं की बढ़ती भीड़ देखते हुए अमित शाह के सुरक्षाकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को मौके से खदेड़ दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, लेकिन कार्यक्रम के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाकर, उनकी कमी को पूरा करने की खूब कोशिश की। जब अमित शाह मंच को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त भी शाह के बजाए मोदी-मोदी के नारे ही सुनाई दिए। राजस्थान पत्रिका की एक खबर के अनुसार, भाजपा अध्यक्ष भीलवाड़ा के मशहूर पंचमुखी दरबार हनुमानजी के दर्शन करने भी पहुंचे। वहां उन्होंने हनुमानजी के दर्शन करने के बाद पंचमुखी धाम के साधु-संतों का भी सम्मान किया और उन्हें माल्यार्पण कर उनका आशीर्वाद लिया।