लखनऊ: इंदौर की बोहरा मस्जिद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बाद अब शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने उन्हें मोहर्रम पर लखनऊ की अजादारी में शामिल होने का न्यौता देने की तैयारी कर ली है. बता दें पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोहरा समाज के कार्यक्रम-आलमी पैग़ाम ए इंसानियत में शामिल हुए. ये पहला मौका रहा, जब देश का पीएम बोहरा समाज के कार्यक्रम में शामिल हुआ.

शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा कि उन्हें बहुत अच्छा लगा, जब उन्होंने टीवी पर देखा कि पीएम नरेंद्र मोदी इमाम हुसैन पर तकरीर दे रहे थे. वह न सिर्फ तकरीर दे रहे थे, बल्कि उन्होंने नौहा भी पढ़ा वह भी पूरी धुन के साथ. जव्वाद ने कहा कि धुन से पढ़ने का मतलब साफ है कि पीएम मोदी सिर्फ ज़बान नहीं, दिल से पढ़ रहे थे. जव्वाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने इमाम हुसैन की तकरीर की. उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे मोदी जी हमारे यहां भी शरीक हो. क्योंकि लखनऊ अजादारी का मरकज रहा है. इसके लिए जल्द ही निमंत्रण भेजा जाएगा.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय संस्कृति की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय पूरे विश्व को अपना परिवार मानते हैं और यही खासियत दूसरे देशों से उन्हें अलग पहचान देती है. दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से भेंट के लिये इंदौर पहुंचे मोदी ने कहा कि हमें अपने अतीत पर गर्व और वर्तमान पर विश्वास है तथा हम में उज्ज्वल भविष्य को लेकर आत्मविश्वास और संकल्प भी है.