दुबई: एशिया कप 2018 में ग्रुप ए में भारत और हांगकांग के बीच हुए मुकाबले में जीत भारत को मिली. भारत ने 7 विकेट पर 285 रन हासिल करके हांगकांग के सामने जीत के लिए 286 रन का लक्ष्य रखा था. हांगकांग 8 विकेट खोकर 259 रन ही बना पाया.

एशिया कप 2018 में ग्रुप ए के अपने मुकाबले में भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए 174 रन की बहुत ही शानदार साझेदारी के बाद हांगकांग ने 286 रनों का पीछा करते हुए चार विकेट गंवा दिए हैं. हांगकांग के कप्तान अंशुमान रथ (73) और निजाकत खान (92) पवेलियन लौट गए हैं.इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 174 रन की साझेदारी निभाकर करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को भौंचक्का कर दिया. फिलहाल हांगकांग का स्कोर 42 ओवर बाद 4 विकेट के नुकसान के 207 रन है. किंचित शाह 6 और एहसान खान 3 पर हैं

इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग का न्योता पाते हुए उसके सामने जीत के लिए 287 का टारगेट रखा है. उम्मीद से काफी कम स्कोर बनाने वाली टीम इंडिया को यहां तक पहुंचाने में शिखर धवन (123) और अंबाती रायुडु (60) की बैटिंग का योगदान रहा. इस प्रयास से भारत ने 50 ओवरों के कोटे में 7 विकेट पर 285 रन बनाए. लेकिन बाकी ज्यादातर बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अच्छा मैच अभ्यास और कॉन्फिडेंस हासिल करने का मौका गंवा दिया. हांगकांग के लिए किंचित शाह ने 3 और एहसान खान ने दो विकेट लिए.