श्रेणियाँ: राजनीति

सपा से सुलह का अब कोई प्रस्ताव स्वीकार नहीं: शिवपाल

लखनऊ: मैनपुरी के करहल में पूर्व विधायक मानिकचंद यादव के आवास पर पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सेक्युलर मोर्चा कन्नौज, बदायूं सहित प्रदेश की सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगा. वहीं मुलायम सिंह यादव मैनपुरी से सेक्युलर मोर्चा के प्रत्याशी होंगे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी या यादव परिवार से सुलह का कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि अब कदम आगे बढ़ा दिया है, अब आगे ही जाएंगे.

इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने गठबंधन की राजनीति पर कहा कि बहुजन समाज पार्टी जैसे सभी समान विचारधारा बाली पार्टियों से गठबंधन की कोशिश होगी. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह यादव कुनबे यानी अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव के खिलाफ भी प्रत्याशी उतारेंगे तो शिवपाल ने कहा कि सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा​ कि समाजवादी विचारधारा वाले लोग बीजेपी के साथ नहीं जा सकते.

इससे पहले सोमवार को समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का झंडा सामने आया. लाल, पीला और हरे रंग के इस झंडे में एक तरफ शिवपाल तो दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तस्वीर लगी हुई है. शिवपाल यादव सोमवार को पहली बार सेक्युलर मोर्चे का झंडा लगे गाड़ी से निकले. इतना ही नहीं, उनके काफिले की सभी गाड़ी में इस झंडे को लगाया गया.

बता दें सपा से किनारा करने के बाद से ही शिवपाल सिंह यादव भतीजे अखिलेश यादव के खिलाफ चुनावी रणनीति बनाने में जी जान से जुटे हैं. समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को बाराबंकी में कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा यूपी में अपना परचम लहराएगा इस पर तो वह कुछ नहीं कहेंगे. लेकिन हम मोर्चे के सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अपना कर्म करेंगे. शिवपाल ने आगे कहा कि उनका समाजवादी सेक्युलर मोर्चा यूपी की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा.

इससे पहले लखनऊ में शनिवार को समाजवादी सेकुलर मोर्चा के संयोजक शिवपाल यादव के आवास में बैठक हुई. जहां मोर्चे के पदाधिकारियों ने मुलायम सिंह यादव को 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान मैनपुरी से उम्मीदवार बनाने की पेशकश की. बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में शिवपाल यादव ने कहा, "अगर नेताजी तैयार हुए तो वह उन्हें मोर्चे व नई पार्टी का अध्यक्ष भी उन्हें बना देंगे. शिवपाल ने दावा करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव की सहमति से उन्होंने सेक्युलर मोर्चा बनाया है.

Share

हाल की खबर

एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 को मिल रहा व्यापक समर्थन

राबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र में ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट (आइपीएफ) के एजेंडा लोकसभा चुनाव 2024 एवं…

मई 6, 2024

अब एक चुनाव, एक उम्मीदवार!

(व्यंग्य : राजेंद्र शर्मा) मोदी जी ने क्या कुछ गलत कहा था? राहुल गांधी अमेठी…

मई 6, 2024

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024