अंडर-16 में मेधांश सक्सेना, अंडर-14 में तेजस्व सिंह, अंडर-10 में आर्को डाव चैंपियन

लखनऊ। दिग्गज खिलाड़ी पवन बाथम ने छठीं शिवानी कप संडे ओपन चेस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक पांच अंक अर्जित करते हुए ओपन वर्ग का खिताब अपने नाम किया।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शिवानी पब्लिक स्कूल में आयोजित इस प्राइजमनी टूर्नामेंट में अंडर-16 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना, अंडर-14 आयु वर्ग में तेजस्व सिंह और अंडर-10 आयु वर्ग में आर्को डाव चैंपियन बनकर उभरे।

ओपन वर्ग के पांचवें व अंतिम राउड के बाद पवन बाथम ने सर्वाधिक पांच अंक अर्जित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। रवि शंकर, मयंक पाण्डेय और आकाश सक्सेना के समान चार-चार अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते रवि शंकर को दूसरा स्थान मिला जबकि मयंक पाण्डेय तीसरे व आकाश सक्सेना चौथे स्थान पर रहे। उत्कर्ष मिश्रा को तीन अंकों के साथ पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर-16 आयु वर्ग में मेधांश सक्सेना सर्वाधिक साढ़े तीन अंक के साथ विजेता बने। अर्पित पटेल ढाई अंक के साथ दूसरे व रवि नारायण वर्मा दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-14 आयु वर्ग के विजेता तेजस्व सिंह सर्वाधिक साढ़े तीन के साथ विजेता बने। अक्षत भटनागर व अमन विश्वकर्मा के समान तीन-तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते अक्षत को दूसरा व अमन को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।

अंडर-10 आयु वर्ग में आर्को डाव सर्वाधिक चार अंक के साथ विजेता बने। संयम श्रीवास्तव तीन अंक के साथ दूसरे व गौरांगी बहादुर सिन्हा दो अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।