लखनऊ: आतंकी कमरुज्जमा को स्मार्ट फोन और सिम कार्ड अपने दस्तावेजों से खरीद कर उपलब्ध कराने वाले युवक शाहनवाज को शुक्रवार रात असम में गिरफ्तार कर लिया गया। शाहनवाज लम्बे समय से कमरुज्जमा के साथ था और उसके असम से जाने के बाद मदद करता रहता था। कमरुज्जमा से पूछताछ में यह बात सामने आने के बाद उसे एटीएस ने वांछित कर दिया था और इस बारे में असम पुलिस को बता दिया था।

आईजी असीम अरुण ने बताया कि सिम कार्ड शाहनवाज ने अपनी ही आईडी पर लिया था। उसके खिलाफ आतंकवादी को सहयोग देने और उसे संसाधन पहुंचाने का आरोप बनाया गया था। एटीएस की एक टीम गुवाहाटी पहुंच गई है। शाहनवाज मूल रूप से होजाई जिले में रहने वाले जलालुद्दीन का बेटा है। उससे जुड़ी कई अन्य जानकारियां जुटायी जा रही है। आईजी ने बताया कि इस मामले में आतंकी का सहयोग और उसे किसी भी तरह की मदद पहुंचाने वाले लोगों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।