जकार्ता: 18वें एशियन गेम्स के 12वें दिन गुरुवार को भारत ने एक स्‍वर्ण और दो कांस्‍य पदक जीते हैं.पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ में जिन्‍सन जॉनसन ने स्‍वर्ण पदक जीता है. भारत का एशियन गेम्‍स 2018 में यह 12वां स्‍वर्ण है. भारत को आज के दो अन्‍य पदक कांस्‍य के रूप में महिलाओं की 1500 मीटर दौड़ में चित्रा उन्‍नीकृष्‍णन और महिलाओं की ही डिस्‍कस थ्रो इवेंट में सीमा पूनिया ने जीते. उधर, पुरुष हॉकी के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को पेनल्‍टी शूटआउट में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा है. इसके साथ ही ग्रुप मैचों में बड़े अंतर से जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 2-2 की बराबरी पर थीं. एथलीट संदीप कुमार पुरुषों की 50 किमी. और जूडो के 81 किग्रा भार वर्ग के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के बाद हर्षदीप बाहर हो गए. लेकिन टेनिस में रोहन बोपन्ना और वेसलिन ने पुरुष डबल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. बता दें कि करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों के लिए एशियाई खेल बहुत ही ज्यादा रुचिकर हो चले हैं. इनके अलावा टेबल टेनिस में सिंगल्स के प्री-क्वार्टरफाइनल में मौमा दास हारकर बाहर हो गईं. खेलप्रेमियो की रुचि इस बात को लेकर बढ़ गई है कि क्या वर्तमान दल एशियन खेलों में भारतीय दल अपने सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ पाएगा. भारत ने साल 2010 में चीन के गुआंगझू में 65 पदक जीते थे. इसमें 14 गोल्ड, 17 रजत और 34 कांस्य पदक शामिल थे. वहीं भारतीय दल का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन साल 1982 में नई दिल्ली और साल 2014 में दक्षिण कोरिया के इंचियोन में आया था. तब दोनों ही मौकों पर भारतीय दल ने कुल 54 पदक अपनी झोली में डाले थे.

भारतीय एथलीट जिन्‍सन जॉनसन ने गुरुवार को पुरुषों की 1500 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. उन्‍होंने तीन मिनट 44.72 सेकेंड का समय निकाल कर सोने का पदक जीता. ईरान के अमीर मुरादी ने तीन मिनट 45.621 सेकंड के साथ रजत और बहरीन के मोहम्मद तौलाइ ने तीन मिनट 45.88 सेकेंड के साथ कांस्य जीता. 800 मीटर में भारत के लिए स्वर्ण जीतने वाले मनजीत सिंह तीन मिनट 46.57 सेकेंड के साथ चौथे स्थान पर रहे. जिन्‍सन को 800 मीटर में रजत पदक मिला था. एथलेटिक्‍स में भारत को आज दो कांस्‍य पदक भी मिले. भारत की अनुभवी डिस्‍कस थ्रोअर सीमा पूनिया ने गुरुवार को कांस्य पदक जीता. 35 साल की सीमा ने फाइनल में तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर तीसरा स्थान हासिल किया. सीमा ने अपने पहले प्रयास में 58.51 मीटर की दूरी फेंकी, लेकिन दूसरा प्रयास में उनका फाउल रहा. चौथे प्रयास में उन्होंने 61.28 मीटर की दूरी फेंकी जबकि पांचवां प्रयास फाउल रहा. पिछले एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता सीमा ने तीसरे प्रयास में 62.26 मीटर की दूरी फेंक कर कांस्य पदक अपने नाम किया. चीन की यांग चेन ने 65.12 मीटर के साथ स्वर्ण और उनके हमवतन बिन फेंग ने 64.25 मीटर के साथ रजत पदक जीता. भारत की चित्रा उन्नीकृष्णनन ने 1500 मीटर स्पर्धा का कांस्य पदक अपने नाम किया है. चित्रा ने चार मिनट 12.56 सेकेंड का समय निकाल कर तीसरा स्थान हासिल किया. स्वर्ण और रजत दोनों बहरीन के नाम गए. कालक्दिान बेफकाडु ने चार मिनट 07.88 सेकेंड का समय निकाल पहला स्थान हासिल किया तो वहीं तिगिस्त बेले ने चार मिनट 09.12 सेकेंड का समय निकाल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया.