नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के शोपियां में एक आतंकवादी हमले में चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने शोपियां जिले के बोनागाम में 4 पुलिसकर्मियों की गोली मार कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है. बता दें कि आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर उस समय हमला किया जब वह गाड़ी की मरम्मत करवा रहे थे. आतंकी उनके हथियार भी लूट कर ले गए.

इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सुरक्षा बलों को आज बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब पुलिस और सुरक्षा बलों के साझा अभियान में हिजबुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर अल्ताफ़ डार समेत दो आतंकवादी मारे गए. सुबह सुरक्षाबलों को अनंतनाग के ख़ानबल इलाक़े में आतंकवादियों के होने की ख़बर थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इस दौरान आतंकवादियों ने फ़ायरिंग कर दी. सुरक्षा बलों ने भी फ़ायरिंग का जवाब दिया, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. दूसरा आतंकी उमर राशिद वानी है. अल्ताफ़ डार 2007 से ही घाटी में सक्रिय था और वो सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल था.