लखनऊ। ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) के आगामी 19 अगस्त को जकार्ता में होने वाली 37वीं सामान्य सभा की बैठक में भारत की भी मजबूत मौजूदगी रहेगी।
इंडोनेशिया में होने वाले 18वें एशियन गेम्स के दौरान होने वाली इस बैठक में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के कोषाध्यक्ष श्री आनन्देश्वर पाण्डेय, अध्यक्ष श्री नरिंदर बत्रा और महासचिव श्री राजीव मेहता हिस्सा लेंगे।
इस बैठक के लिए श्री आनन्देश्वर पाण्डेय 16 अगस्त को नई दिल्ली के लिए जकार्ता से रवाना हो गए। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के भी महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय उत्तर प्रदेश से पहले ऐसे व्यक्ति है जो ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए) की प्रतिष्ठित बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक के बाद श्री आनन्देश्वर पाण्डेय 18वें एशियन गेम्स में इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के प्रतिनिधि के तौर पर शिरकत करेंगे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे।
इस बैठक में एशिया में ओलंपिक मूवमेंट को मजबूती देने सहित खेलों की बेहतरी के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार होगा।