सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने देश में स्थानीय उद्यमियों के स्थायी विकास को बढ़ावा देने और स्टार्ट-अप्स को प्रोत्साहित करने के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बैंगलोर (आईआईआईटी-बी) के साथ साझेदारी में बेंगलुरु में ग्लोबल स्टार्टअप एक्सेलरेशन प्रोग्राम का आयोजन किया है। कोरिया में सैमसंग के ग्लोबल हेडक्वॉर्टर से 31 कर्मचारी और युनिवर्सिटी के पांच विद्यार्थी, सैमसंग के एम्प्लॉयी वॉलंटियर प्रोग्राम के तहत पिछले दो महीनों से 20 चुने गए स्टार्ट-अप्स का मार्गदर्शन कर रहे हैं। ये वॉलंटियर्स अपनी छुट्टियों का इस्तेमाल इस प्रोग्राम के लिए कर रहे हैं। 6 अगस्त से स्टार्ट-अप्स और उनके मेंटर आईआईआईटी-बी में 5 दिन के बूटकैम्प में हिस्सा ले रहे हैं और प्रोडक्ट्स और सर्विस के विकास में स्टार्ट-अप्स के सामने आने वाली चुनौतियों एवं समस्याओं को समझने का प्रयास कर रहे हैं।
स्टार्ट-अप्स और उनके मेंटर्स ने 9 अगस्त को आईआईआईटी-बी में मौजूद कई वेंचर कैपिटल फर्म के सामने अपने बिज़नेस मॉडल प्रस्तुत किए। 10 अगस्त को स्टार्ट-अप्स ने एक पैनल के समक्ष अपनी प्रेज़ेन्टेशन्स पेश की। पैनल में सैमसंग आर एंड डी इन्स्टीट्यूट के चीफ़ टेक्नोलॉजी ऑफ़िसर, डॉ आलोकनाथ डे, आईआईआईटी-बी में आउटरीच के सीईओ श्री डी. वी. जगदीश और दो वेंचर फंड्स के प्रतिनिधि शामिल थे। हैक्सप्रेशन्स जो कम्पोज़िट पेपर हनीकॉम्ब पैनल्स से बने रेडी टू असेम्बल और अफोर्डेबल होम्स उपलब्ध कराते हैं, को ग्लोबल स्टार्टअप एक्सेलरेशन प्रोग्राम का विजेता घोषित किया गया और 200,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। डेटा के रनटाईम एनक्रिप्शन और प्राइवेसी इंजीनियरिंग में काम करने वाले ज़िरोह लैब्स को पहला रनरअप घोषित किया गया और उन्हें 150,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं युवाओं के लिए मोबाइल माइक्रो कार्ड आधारित बिज़नेस मॉडल पेश करने वाले ओली क्रेडिट को दूसरा रनरअप घोषित किया गया और 100,000 रुपये के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बुज़ुर्गों के लिए प्रिवेन्टिव और वैलनेस सेवाएं उपलब्ध कराने वाले सोशल एंटरप्राइज़ गैरिएट्रिक केयर नेटवर्क और हाइपरलोकल दवाओं और वैलनेस प्रोडक्ट्स की डिलीवरी के लिए बनाई गई मोबाइल ऐप, ब्राउन पैकेट को दो महीने की मेंटरिंग प्रक्रिया के दौरान सबसे ज़्यादा सुधार करने के लिए बेस्ट इम्प्रूवमेन्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। गैरिएट्रिक केयर नेटवर्क को बेस्ट पोटेन्शियल अवॉर्ड भी दिया गया। यह पुरस्कार स्टारटून लैब्स के श्री सुसुरला वीएस सुरेश को भी दिया गया, जो फिज़ियोथेरेपिस्ट्स के लिए ऐसे सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिससे मरीज़ों की रिकवरी मोबिलिटी और मांसपेशियों की ताकत को सही रूप में मापा जा सके। बेस्ट सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड, अविदिया लैब्स को दिया गया जो ऑगमेन्टेड रिएल्टी एवं वर्चुअल रिएल्टी के माध्यम से स्कूलों को लर्निंग का इमर्सिव एक्सपीरिसंय प्रदान करते हैं।