नई दिल्ली: विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधा. भाजपा विधायक ने कहा कि वह 'बीफ (गाय का मांस) व पोर्क (सूअर का मांस) खाते थे इसलिए वह पंडित नहीं थे.'

आहूजा ने यह टिप्पणी शुक्रवार को भाजपा मुख्यालय में की. उन्होंने कहा, ‘‘नेहरू तो पंडित नहीं हो सकते क्योंकि वह बीफ और पोर्क खाते थे. कांग्रेस ने उनके नाम के आगे पंडित लगाया.’’

भाजपा विधायक का यह बयान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी मंदिर जाना अपनी दादी इंदिरा गांधी से सीखा.

अलवर के रामगढ़ से भाजपा विधायक आहूजा ने कांग्रेस पर जातिवाद के नाम पर चुनाव लड़ने का भी आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी कभी भी इंदिरा गांधी के साथ मंदिर नहीं गए और अगर इस मामले में वह गलत साबित होते हैं तो अपने पद से त्यागपत्र दे देंगे.

भाजपा विधायक कहा कि अशोक गहलोत, सचिन पायलट व गुलाम नबी आजाद जैसे कांग्रेसी नेताओं को बताना चाहिए कि राहुल का यज्ञोपवीत संस्कार कब हुआ. उन्होंने कहा, 'अगर मैं गलत हूं तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा और सचिन पायलट को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.'

उल्लेखनीय है कि आहूजा पहले भी गो हत्या व लव जिहाद सहित कई मुद्दों पर विवादास्पद बयान देकर बवाल खड़ा कर चुके हैं.