जाॅन्सन्स ,आपके बच्चे की अच्छी-से-अच्छी देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह ब्रांड नये दौर की मांओं की आवश्यकताओं को समझता है और यह जानता है कि उन्हें उनके नवजात शिशु के लिए क्या चाहिए। पीढ़ियों से, दुनिया भर के माता-पिता, डाॅक्टर, नर्स और हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स ने अपने शिशु के पहले दिन से ही देखभाल के लिए जाॅन्सन्स® पर भरोसा किया है। यह आइकाॅनिक ब्रांड दुनिया भर के पैरेंट्स की जरूरतें पूरी करे, यह सुनिश्चित करने के लिए, जाॅन्सन्स® ने कुछ बदलाव किये हैं। इन बदलावों में कुछ ऐसी चीजों को शामिल किया गया है जिनसे शिशुओं की कोमलतापूर्ण देखभाल हो सके और ये अर्गोनाॅमिक नई पैकेजिंग में उपलब्ध हों।

जाॅन्सन ऐंड जाॅन्सन की ग्लोबल प्रेसिडेंट, बेबी केयर फ्रेंचाइजी, दीप्ता खन्ना बताती हैं, ‘‘हम समझते हैं कि बच्चे की देखभाल कला और विज्ञान दोनों ही है। और बच्चे की देखभाल की कला सर्वोत्तम तरीके से तभी समझी जा सकती है, जब आप स्वयं मां-बाप बनते हैं। इसलिए, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि मां-बाप अपने बच्चों की त्वचा पर लगाई लगाई जाने वाली चीजों के बारे में विश्वास के साथ जानें – और यह तभी संभव हो सकता है जब संपूर्ण रूप से पारदर्शिता हो, इसलिए हम हमारे बोतलों को तैयार करने में शामिल सभी पदार्थों सहित खुश्बू तक के बारे में आपको बता रहे हैं। एक हाथ से इस्तेमाल होने वाले पम्प पैक्स से लेकर पैकेजिंग पर स्मार्ट लाॅक जैसी नवीनताओं के साथ, हमने हर एक चीज का बारीकी से ध्यान रखा है, ताकि बच्चे के देखभाल को अधिक सुरक्षित एवं आसान बनाया जा सके।’’5.5 लाख वालंटियर्स पर चिकित्सकीय रूप से जांच करने के बाद नये उत्पादों को शामिल किया गया है, ताकि बच्चों के देखभाल के सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। नये सिरे से तैयार किये गये जाॅन्सन्स® उत्पाद न केवल शरीर की सफाई व इसे नम बनाने के लिए है, बल्कि उन्हें इसलिए भी डिजाइन किया गया है ताकि हर आयु व प्रत्येक चरण को उन अवसरों में बदला जा सके जिससे बच्चे के साथ उनके मां-बाप का रिश्ता और अधिक मजबूत बने। लाॅन्च पर बोलते हुए, जाॅन्सन ऐंड जाॅन्सन कंज्यूमर इंडिया के प्रबंध निदेशक, विकास श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘शिशु की देखभाल के लिए सर्वोत्तम उत्पाद तैयार करनेे हेतु जाॅन्सन्स® हरसंभव प्रयास करता है। ‘चूज जेंटल’, बेबी केयर में सुरक्षा एवं कोमलता के मानकों को और अधिक ऊपर ले जाने की हमारी वचनबद्धता है – जाॅन्सन्स® के उच्च मानकों एवं गुणवत्ता के प्रति अटल प्रतिबद्धता बनाये रखते हुए, केवल सर्वाधिक – सबसे सुरक्षित तत्वों का उपयोग। यह हमारा मूल उद्देश्य है कि हर बच्चे की देखभाल उसी तरह से की जाये, जिस तरह से मां चाहती है। और इसलिए, हमने दुनिया भर के पैरेंट्स के विचारों को जाना और अपने उत्पादों को उन्हीं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया, ताकि कोमलता के लिए नये मानक कायम किये जा सकें।’’