इस्लामाबाद: इमरान खान ने फैसला लिया है कि वो अपने शपथ ग्रहण समारोह में किसी भी नेता या सेलिब्रिटी को नहीं बुलाएंगे क्योंकि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इस समारोह को बहुत साधारण रखना चाहते हैं. इमरान खान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी, पाकिस्तान में 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में सबसे ज़्यादा सीटें जीतकर आई थी. 65 साल के इमरान खान 11 अगस्त को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.

पहले उनकी पार्टी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान, और भारतीय क्रिकेटर कपिल देव, सुनील गावस्कर व नवजोत सिंह सिद्धू को इस इवेंट के लिए न्यौता देने का फैसला किया था.

पीटीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इमरान खान राष्ट्रपति हाउस 'दीवान-ए-सद्र' में शपथ लेंगे. उन्होंने कहा कि ये फैसला लिया गया है कि किसी भी विदेशी व्यक्ति को नहीं बुलाया जाएगा. ये पूरी तरह से राष्ट्रीय इवेंट होगा. हालांकि उन्होंने कहा कि इमरान खान के कुछ विदेशी मित्रों को इस समारोह के लिए के लिए ज़रूर बुलाया जाएगा.