नई दिल्ली: कभी मुलायम सिंह के बेहद करीबी लोगों में शुमार अमर सिंह के बीजेपी से जुड़ने की चर्चा जोरों पर हैं. उनके हालिया बयान भी इस बात की तरफ इशारा करते हैं. अमर सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि बीजेपी से उनके जुड़ना का फैसला (बीजेपी अध्यक्ष) अमित शाह को करना है, मैं बीजेपी से जुड़ूं या नहीं, लेकिन अब मोदी जी के लिए ही काम करूंगा.

राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर निशाना साधते हुए उन्हें 'जातिवादी' करार दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह मायावती और अखिलेश की बजाय पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ जाना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, 'अगर बुबा-बबुआ से तुलना की जाए तो मेरी पसंद मोदी और योगी ही होंगे.'

जल्द ही भगवा दल में शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री के इस भाषण को लेकर सवाल पर अमर सिंह ने कहा, 'लखनऊ में मोदी जी का बेहतरीन भाषण सुनने के बाद मुझे वर्धा में गांधी जी की लिखी हुई बात याद आ गई. इस गुजराती के मनोभाव को मोदी जी ने समझा है. कांग्रेस के नेताओं को गांधी की लिखी चिट्ठी को पढ़ना चाहिए.'

इस बीच खबर यह भी है कि बीजेपी की सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव के लिए अमर सिंह को आजमगढ़ से टिकट का ऑफर दिया है. सिंह ने जब पूछा गया कि क्या वह आजमगढ़ से चुनाव लड़ेंगे, तो उन्होंने इससे साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मैं किसी एक क्षेत्र से चिपककर नहीं रह सकता. अभी जरूरत है मोदी जी के हाथ को मजबूत किए जाने की और मैं मोदी जी के लिए काम करूंगा.'