शाहजहांपुर: पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि भाजपा सरकार छाती पीट पीटकर किसानों का कर्जा माफ करने को लेकर खुश हो रही है वही शाहजहांपुर में एक किसान ने कर्जा माफ ना होने के चलते आत्महत्या कैसे कर ली है?

जितिन प्रसाद ने आज पत्रकार वार्ता में कहा कि शाहजहांपुर जिले में 21 जून को प्रधानमंत्री की किसान कल्याण रैली हुई और उसके बाद मुर्छा गांव में एक किसान ने ढाई लाख रूपय का कर्जा माफ ना होने पर आत्महत्या कर ली हैl

उन्होंने कहा कि किसान ने सुसाइड नोट में आत्महत्या की वजह लिखी है उसने लिखा है कि कर्जा माफ करने के लिए उसने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री तक पत्र लिखे हैं परंतु कर्जा माफ नहीं हुआ ऐसे में वह काफी परेशान रहता है और आत्महत्या कर रहा हैl

प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की रैली से 8 जिलों के जो किसान आए थे उन्हें बड़ी आस थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के लिए कोई बड़ी घोषणा करेंगे परंतु वह तो किसानों को झुनझुना थमा गएl
उन्होंने कहा कि लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 6000 करोड़ का निवेश हो रहा है हम कहते हैं कि वह यूपी के नौजवानों को 6000 नौकरियां ही दे दें जिससे बेरोजगारी खत्म होगी और भाजपा की यह सबसे बड़ी उपलब्धि भी कहीं जाएगीl

सांसद संजय सिंह ने कहा कि मूर्छा गांव में हुई हदय विदारक घटना में उत्तर प्रदेश सरकार केंद्र सरकार तथा यहां का जिला प्रशासन भी दोषी है और कर्जा माफ ना होने के चलते हुए किसान की मौत को इतिहास में काला धब्बा बताया हैl
इससे पूर्व सांसद संजय सिंह तथा पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद मृतक किसान के घर गए और शोक संवेदना व्यक्त की हैl

प्रेमी युगल के शव बरामद

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक महिला और एक युवक के शव गांव के बाहर बरामद हुए हैं दोनों के मध्य कथित रूप से प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा हैl
पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी ने आज बताया कि थाना सदर बाजार अंतर्गत शाहबाज नगर गांव में आज सुबह गांव के बाहर तालाब में उर्मिला 28 का शव पड़ा मिला जिसकी धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थीl

वही तालाब के पास ही नीम के पेड़ पर एक युवक राजवीर 27 का सब रस्सी से लटकते हुए मिला हैl
श्री त्रिपाठी ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि मृतक युवक तथा महिला के मध्य प्रेम प्रसंग चल रहा था तथा कुछ दिनो से दोनों में मनमुटाव भी हो गया थाl

पुलिस ने चौकीदार की सूचना पर मामला दर्ज कर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले की जांच कर रही हैl