लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद एक बात जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही है, वो जो रूट का माइक ड्रॉप सेलिब्रेशन। भारत के खिलाफ जीत दर्ज करते ही जो रूट ने अपना बल्ला हाथ से छोड़ दिया। उन्होंने सीरीज जीत का जश्न कुछ इसी अंदाज में मनाया था। हालांकि अब उन्हें इस बात का पछतावा है। रूट ने मैच के बाद कहा कि ये उनके करियर की सबसे शर्मनाक हरकत है।

लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे रूट ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की और लगातार दो शतक जड़े। लॉर्ड्स वनडे में नॉटआउट 113 और लीड्स वनडे में नॉटआउट 100 रन बनाए। रूट ने मैच के बाद कहा, 'मुझे ऐसा करते ही इसका पछतावा हो गया था। क्रिकेट के मैदान पर मेरे लिए ये सबसे शर्मनाक हरकत थी।'

लीड्स मैच में सेंचुरी जड़ने के साथ ही रूट इंग्लैंड की तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा सेंचुरी जड़ने वाले बल्लेबाज भी बन गए। रूट ने मार्कस ट्रेस्कॉथिक का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 12 सेंचुरी थीं। रूट के नाम अब 13 वनडे सेंचुरी हो चुकी हैं।