नई दिल्ली: गौतम गंभीर के बाद अब पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी महेंद्र सिंह धौनी की बल्लेबाजी की आलोचना की है। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों में धौनी ने काफी धीमी बल्लेबाजी की, जिसको लेकर उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। गंभीर ने कहा था कि धौनी की धीमी बल्लेबाजी की वजह से बाकी बल्लेबाज दबाव में आ जाते हैं, जबकि वीरू का मानना है कि धौनी पर अब उम्र का असर दिखने लगा है।

एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान वीरू ने कहा, 'भारत मैच हारा क्योंकि बोर्ड पर अच्छे रन नहीं थे। भारत 30-40 रन पीछे रहा अच्छे टोटल से। विराट कोहली, महेंद्र सिंह धौनी, रोहित शर्मा या शिखर धवन कोई भी हो, वो बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे। वो अगर क्रीज पर रुकते तो अच्छा स्कोर मिलता और गेंदबाजी इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव डाल पाते।'

वीरू ने कहा, 'मुझे लगता है कि धौनी अब पहले जैसे नहीं रहे, उन पर उम्र का वाकई असर पड़ रहा है। वो पहले पारी के अंत तक खेलने की जिम्मेदारी लेते थे। जो गेंद वो डॉट खेलते थे, उसकी भरपाई भी कर देते थे। अगर धौनी या दिनेश कार्तिक में से कोई भी आखिरी ओवर तक टिक जाता तो मैच का नजारा कुछ और ही होता। मैं इस हार के लिए पूरी तरह से बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराता हूं।'