कजान स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान जर्मनी को कोरिया के खलाफ आखिरी पलों में मारे गए गोल के कारण 2-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। इसी के साथ जर्मनी वर्ल्ड कप 2018 से बाहर हो गई है।. साउथ कोरिया ने पिछली बार की वर्ल्ड कप विजेता जर्मनी को 2-0 से हरा दिया. ग्रुप एफ के मुकाबले में साउथ कोरिया की ओर से किम योंग ग्वोन और सन हियुंग मिन ने 1-1 गोल दाग डिफेंडिंग चैंपियन को वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया.

आपको बता दें वर्ल्ड कप इतिहास में ये जर्मनी का सबसे खराब प्रदर्शन है. जर्मनी की टीम पहली बार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से बाहर हुई है. वैसे जर्मनी यूरोप की चौथी टीम है जो पिछला वर्ल्ड कप जीतने के बाद अगले वर्ल्ड कप में पहले ही दौर से बाहर हो गई.

साल 1998 में फ्रांस ने वर्ल्ड कप जीता था लेकिन 2002 में वो पहले ही दौर से बाहर हो गया. इसके बाद साल 2006 में इटली चैंपियन बना और 2010 में वो पहले ही दौर से बाहर हो गया. स्पेन ने 2010 में वर्ल्ड कप खिताब जीता और 2014 में उसका सफर ग्रुप स्टेज में ही खत्म हो गया. अब जर्मनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. अपना पहला मैच मेक्सिको से हारने के बाद जर्मनी साउथ कोरिया से भी हार गया, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी.