अयोध्या: राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ सदस्य डॉ.रामविलास दास वेदांती के 2019 के पहले कभी भी राम मंदिर का निर्माण शुरू होने के बयान पर बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. उधर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि राम विलास वेदांती बड़बोले हो गए हैं. वह केवल बोलकर अपना नाम मीडिया में लाना चाहते हैं. सुप्रीम कोर्ट का जो आदेश है, उसके अनुसार वहां सीआरपीएफ के जवान खड़े हैं. उनकी अनुमति के बिना पूरे क्षेत्र में पत्ता भी नहीं हिल सकता है.

सत्येंद्र दास ने कहा कि चूंकि राम विलास वेदांती कह चुके हैं कि दीपावली के पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तो वह आत्मदाह कर लेंगे, इसलिए इसे टालने के लिए वह ऐसा कर रहे हैं. वह भावुकता में बोल दिए हैं, आत्मदाह तो उन्हें करना नहीं है. सत्येंद्र दास ने कहा कि आत्मदाह को रोकने के लिए वह अपनी भाषा बदल दिए हैं. उनकी कोई बात नहीं सुन रहा है. वह राजनीति में जाने के लिए विशेष तौर पर प्रयास कर रहे हैं. यही कारण है कि वह नई-नई बात उठा रहे हैं.