लखनऊ। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश की राजधानी योगमय हो गयी। इस योगमय राजधानी में राजभवन सहित शहर के विभिन्न पार्कों में आयोजित किये गये योग में लोग उमड़ पड़े। लखनऊ जनविकास महासभा के जानकीपुरम विस्तार सेक्टर आठ स्थित प्ले ग्राउण्ड में हुये योग अभ्यास कार्यक्रम में एक अलग ही माहौल देखने को मिला। यहां जानकीपुरम विस्तार सहित आसपास क्षेत्रों के हजारों की संख्या में योग अभ्यास करने पहुंचे और ग्राउण्ड में जगह कम पड़ने पर काफी लोगों को ग्राउण्ड के बाहर योग करना पड़ा। यहां के योग अभ्यास कार्यक्रम के साथ आश्रय संस्था द्वारा स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया। जहां तमाम लोगों ने योग अभ्यास के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य जांच करवायी। इस योग अभ्यास कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर बख्शी तालाब के एसडीएम सूर्यकांत त्रिपाठी शामिल हुए उन्होंने सामूहिक महायोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि जिस प्रकार से महासभा द्वारा व्यवस्थित ढंग से महायोग का आयोजन कराया गया है यह काफी सराहनीय है और भविष्य में महासभा द्वारा योग में वह पुनः आने का प्रयास करेंगे सामूहिक वहां योग में योग कराने के लिए विशेषज्ञ के तौर पर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आनंद अवस्थी एवं उनकी टीम तथा योग प्रकोष्ठ लखनऊ जनविकास महासभा के योग संरक्षक संतोष कुमार तिवारी योग प्रकोष्ठ के संयोजक विमल चंद्र सिन्हा एवं सह संयोजक विजय कांत श्रीवास्तव ने उपस्थित योग साधकों को योग कराया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष एस0के0 बाजपेई संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी, संरक्षक डॉ अगम दयाल एवं अरविंद नाथ मिश्रा महामंत्री राम तिवारी मंत्री अजय यादव कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता विशेष सलाहकार उमेश मिश्रा वित्तीय सलाहकार शरद श्रीवास्तव प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संरक्षक प्रभात वर्मा जनसंपर्क प्रभारी अरविंद शुक्ला विधि प्रकोष्ठ संयोजक शिवकुमार यादव आवासीय समिति प्रकोष्ठ प्रभारी राजीव मल्होत्रा अजय मौर्या आर के पांडे कपिल गुप्ता डीसी गुप्ता आरसी पाल श्रीमती वंदना शुक्ला नीता तिवारी पिंकी शुक्ला श्रीमती आशा तिवारी श्रीमती जूही सोनाली श्रीमती सीमा मिश्रा अजय श्रीवास्तव सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। इस दौरान अध्यक्ष एस9के0 बाजपेयी ने योग के पश्चात लोगों का आभार व्यक्त किया और निवेदन किया कि योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर ही स्वस्थ समाज को जन्म देता है। महायोग के दौरान योग प्रकोष्ठ के संरक्षक एवं लखनऊ जनविकास महासभा के उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि महायोग के पश्चात भी प्रतिदिन महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल सेक्टर 8 जानकीपुरम विस्तार में निशुल्क योग जारी रहेगा महामंत्री राम तिवारी जीने आए हुए सभी लोगों का अभिनंदन एवं स्वागत किया इस अवसर पर आश्रय संस्था की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का भी आयोजन किया गया जिस में आए हुए योग साधकों ने अपने प्राथमिक जांच भी कराई अंत में संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने लोगों का आवाहन किया कि योग को सामूहिक रुप से ही करना चाहिए क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के लिए अकेला योग कर सकता है परंतु सामूहिक योग करने से समाज स्वस्थ होता है और स्वस्थ समाज से ही मजबूत राष्ट्र की न्यू पड़ती है आता लखनऊ जनविकास महासभा इस बार के लिए हमेशा वचनबद्ध है कि वह इस तरह के महा योगों का आयोजन आगे भी कराता रहेगा जिससे कि सामाजिक एकजुटता को बढ़ावा दिया जाता रहे ।