सिलेंडर के साथ कांग्रेस के नेतृत्त्व में महिलाएं उतरी सडक पर

लखनऊ: पी सी सी सदस्य कांग्रेस विधि-विभाग संयोजिका श्रीमती शीला मिश्रा के नेतृत्व में गैस सिलिंडर की बढती बेतहाशा कीमतों के विरोध में बख्शी का तालाब और चिनहट क्षेत्र की गरीब महिलाओं के साथ सिलेंडर के साथ सडक पर प्रदर्शन किया और सरकार की महंगाई को नियंत्रित न कर पाने के खिलाफ नारेबाजी की, साथ में श्रीमती मिथिलेश श्रीवास्तव एवं सुजीत श्रीवास्तव भी शामिल थीं l श्रीमती शीला मिश्रा ने कहा कि बी जे पी सरकार उज्ज्वला योजना के नाम पर अपनी पीठ ठोंक रही है जबकि जमीनी हकीकत यह है ग्रामीण क्षेत्र के गरीब, किसान और मजदूर परिवार गैस के दाम बढने से अपने चूल्हे नहीं जला पा रहे हैं और जंगलों से लकड़ी काटकर किसी तरह दो वक्त की रोटी पका रहे हैं l

कांग्रेस विधि-विभाग के मीडिया प्रभारी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बी जे पी सरकार जिस तरह से अंतिम-आदमी की दैनिक जरूरतों की सामग्रियों के दाम बढ़ा रही है इससे तो ऐसा प्रतीत होता है वर्तमान सरकार का इस देश के आवाम से कोई रिश्ता ही नहीं है, उन्होंने ने कहा कि एक तरफ लोग पैसा हडपकर विदेश भाग रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकार मंहगाई का बोझ डालकर उसकी भरपाई कर रही है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है l