भारतीय राइडरों को इंटरनेशनल रेसिंग प्लेटफाॅर्म पर लाने के लिए भारतीय राइडरों की पहली रेसिंग टीम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के तीसरे राउण्ड केे लिए जापान जा रही है।
आॅस्ट्रेलिया में दूसरे राउण्ड में रुकी अनीश शेट्टी के शानदार परफोर्मेन्स के बाद टीम इस सप्ताहान्त ऐतिहासिक सुजुका सर्किट में एशिया केे सर्वश्रेष्ठ रेसर्स के साथ मुकाबला करने जा रही है। होण्डा के दूसरे राइडर राजीव सेथू कलाई में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। आॅस्ट्रेलिया में प्रेक्टिस के दौरान उन्हें चोट लगी थी, जिसके चलते वे बेंड मोटरस्पोर्ट पार्क की रेसिंग मेें हिस्सा नहीं ले पाए थे। सुजुका सर्किट में टीम सुपर स्पोर्ट 600 राइडर टैगा होण्डा की होम रेस है, जहां वे हाईपाॅइन्ट फिनिश के लिए रेसिंग करेंगे।

इस मौके पर श्री प्रभु नागराज, वाईस प्रेज़ीडेन्ट, ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन्स, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘रेसिंग होण्डा के दिल में बसी है और होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया भी भारतीय राइडरों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल करने के लिए प्रेरित करती रही है। दूसरे राउण्ड की दोनों रेसों में अच्छा स्कोर करने के बाद टीम प्रतिष्ठित सुजुका सर्किट में शानदार परफोर्मेन्स के लिए तैयार है। अनीश शेट्टी टैगा हैडा जापान में अपने कौशल का प्रदर्शन कर चुके हैं, वही राजीव सेथू चोट से उबर रहे हैं, रेस में अच्छा परफोर्मेन्स देने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सुजुका एक टेकनिकल टैªक है, हमें विश्वास है कि पहली भारतीय टीम देश को निश्चित रूप से गौरवान्वित करेगी।’’

प्रतिष्ठित सुजुका सर्किट में आगामी रेस पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए अनीश शेट्टी, रूकी भारतीय राइडर, आईडेमिट्सु होण्डा रेसिंग इण्डिया टीम बाय टी प्रो टेन 10 रेसिंग, एशिया प्रोडक्शन 250 क्लास ने कहा, ‘‘आॅस्ट्रेलिया के रेस 1 में इंटरनेशनल पाॅइन्ट्स में स्कोर करने के बाद मैंने अगले दिन भी अपने शानदार परफोर्मेन्स को दोहराया, जिससे मुझे बहुत अधिक प्रोत्साहन मिला है। मैं अब बाईक को बहुत अच्छी तरह समझ गया हूँ और मुझे एशिया के सर्वश्रेष्ठ रेसर्स के बीच बेहतरीन परफोर्मेन्स देना है। सुजुका में मेरे लिए कई अवसर हैं। मैं होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया के प्रति आभारी हूँ जिसने मेरे इस सपने को साकार किया है। इस सप्ताहान्त में और पाॅइन्ट्स स्कोर करने की कोशिश करूंगा।’’