भोपाल: भाजपा शासित मध्‍य प्रदेश में बजरंग दल लोगों को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दे रहा है। हिंदूवादी संगठन का कहना है कि हथियार चलाने का प्रशिक्षण देकर राष्‍ट्रविरोधी ताकतों और लव जिहाद से निपटा जाएगा। समाचार एजेंसी ‘एएनआई’ के अनुसार, बजरंग दल द्वारा मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ में हथियार प्रशिक्षण शिविर लगाया गया था। हिंदूवादी संगठन के जिला संयोजक देवी सिंह सोंढिया ने शिविर आयोजित करने के उद्देश्‍यों के बारे में जानकारी दी। उन्‍होंने कहा, ‘यह एक नियमित प्रशिक्षण शिविर है। हमलोग राष्‍ट्रविरोधी ताकतों और लव जिहाद करने वाले तत्‍वों से निपटने के लिए हर साल इस तरह का शिविर लगाते हैं।’ बता दें कि उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ पूर्व में हथियार प्रशिक्षण कार्यक्रम का समर्थन कर चुके हैं। कांग्रेस ने पिछले साल जुलाई में बजरंग दल और विश्‍व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को हथियार चलाने का प्रशिक्षण देने का आरोप लगाया था। विपक्षी पार्टी ने लाइसेंस के बिना हथियार के इस्‍तेमाल को लेकर भी सवाल उठाया था और कार्रवाई की मांग की थी। कांग्रेस नेताओं का कहना था कि हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को होजाई के गीता आश्रम में हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। विश्‍व हिंदू परिषद की महिला शाखा ‘दुर्गा वाहिनी’ की कार्यकर्ताओं द्वारा नलबारी में महिलाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग देने की बात कही थी।

मध्‍य प्रदेश में बजरंग दल द्वारा ह‍थियार चलाने का प्रशिक्षण देने के लिए शिविर लगाने को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। आर्य ने ट्वीट किया, ‘इन लोगों ने (बजरंग दल के कार्यकर्ता) किसकी अनुमति से शिविर लगाया? क्‍यों वे लोग समाज के लिए खतरा नहीं हैं। क्‍या मध्‍य प्रदेश पुलिस इस मामले का संज्ञान लेगी?’ एक और शख्‍स ने लिखा, ‘हमें पुलिस चाहिए ही क्‍यों? पुलिस सेवा को भंग कर देना चाहिए और कानून-व्‍यवस्‍था बहाल करने के लिए इन वीरों को फ्री में भर्ती कर लेना चाहिए।’ एक अन्‍य व्‍यक्ति ने ट्वीट किया, ‘आरएसएस और बजरंग दल जैसे संगठनों को प्रतिबंधित कर देना चाहिए। ऐसे संगठन हिंदुत्‍व का प्रतिनिधित्‍व नहीं करते हैं। वे लोग हमारे धर्म पर धब्‍बा हैं।’ आमिर ने लिखा, ‘इतिहास गवाह है कि नालायकों को जब-जब हथियार दिए गए वे आतंकी बने और अपे ही देश के लिए समस्‍या बन गए। भाजपा सरकार अपने क्षणिक लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए समाज को बर्बाद कर रही है।’