नई दिल्ली: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के प्रहार पर पलटवार किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने बीजेपी के लगाए आरोपों को बेबुनियाद ठहराते हुए उसकी हालत खंभा नोंचने वाली खिसियानी बिल्ली जैसी बताई है। शर्मा ने कहा है कि बीजेपी को दूसरे पार्टियों के विधायक चुराने में महारत हासिल है। बीजेपी ने अपनी कर्मों के कारण इस चुनाव में अपने चेहरे पर कालिख पोती है।

कांग्रेस की ओर से यह प्रतिक्रिया तब आई है, जिससे ठीक पहले बीजेपी अध्यक्ष ने कर्नाटक चुनाव के बाद अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने उसमें कहा था, “बीजेपी कर्नाटक में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। यही कारण है कि उसने सरकार बनाने का दावा पेश किया। बीजेपी ने जब दावा पेश किया था, जब कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन नहीं हुआ था।” शाह ने इसी के साथ दावा किया था कि अगर राज्य में विधायक बंधक न बनाए जाते तो वहां सरकार बीजेपी की ही होती।