सुलतानपुर। सहकारी बैंक के हालात व उसकी दिशा-दशा सुधारना हमारी
सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है। हम सुलतानपुर-अमेठी को सहकारिता का एक
माडल जिला बनायेगें। सहकारिता को किसानों व खातेदारों की खुशहाली का
उपक्रम बनायेगे। यह बाते नवनिर्वाचित सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय मिश्रा
ने भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू की अध्यक्षता में आयोजित स्वागत व
अभिनंदन समारोह में डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में कार्यकर्ताओं को
संबोधित करते हुए कही।

श्री मिश्रा ने आगे कहा कि जिले के सभी 18 सहकारी बैंको व सैकड़ों सहकारी
समितियों को मजबूत कर उनको आत्मनिर्भर बनाना भी हमारा प्रमुख एजेंडा है।
सरकार की मंशा व आरबीआई के नियमों को ध्यान रखते हुए हम किसानों व
खातेदारों की खुशहाली के लिए काम करेंगे। हम सभी सहकारी बैंक को सीबीएस
शाखा के रुप में विकसित करेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष जगजीत सिंह छंगू ने इस
अवसर पर कहा कि भाजपा का विजय रथ अनवरत चल रहा है और आगे मिशन-2019 को भी
हम ऐतिहसिक मतो से जीतेगे। श्री छंगू ने आगे कहा कि हमारे भाजपा जिला
ईकाई के उपाध्यक्ष विजय मिश्रा को सहकारी बैंक का अध्यक्ष निर्वाचित होने
पर हम सब गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। उन्होने कहा विजय मिश्रा पार्टी
के सहकारिता के सपने को अवश्य साकार करेंगे। स्वागत समारोह को पूर्व जिला
अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, नगर पालिका अध्यक्ष बबिता जायसवाल,
महामंत्री शशीकांत पांडे, अयोध्या पाठक आदि ने भी संबोधित कर नवनिर्वाचित
सहकारी बैंक अध्यक्ष व उनकी टीम को जीत की बधाई व शुभकामनाएं दी। इसके
पूर्व भाजपा के जिला पदाधिकारीयों व वरिष्ठ नेताओं जिला अध्यक्ष जगजीत
सिंह छंगू, पूर्व जिला अध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष बबिता
जायसवाल, महामंत्री शशीकांत पांडे, भाजपा के जिला प्रवक्ता विजय सिंह
रघुवंशी, जिला मंत्री अखिलेश जायसवाल, जिला मंत्री राघवेंद्र श्रीवास्तव,
महेश सिंह व धर्मेन्द्र बबलू, शिवशंकर आदित्य आदि ने नवनिर्वाचित सहकारी
बैंक अध्यक्ष विजय मिश्रा का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व पुस्तिका देकर
स्वागत किया। तत्पश्चात नवनिर्वाचित सहकारी बैंक के डायरेक्टर, विभिन्न
सहकारी समितियों के सदस्य व प्रतिनिधियों विनोद सिंह, राजनारायण मिश्रा
एड0, बासुदेव यादव, रीता पाठक, राम आसरे तिवारी, साहबलाल ,महेश सिंह,
सुनील वर्मा, उपमा शर्मा, निर्मला दूबे, इन्द्र नारायण तिहारी, राजेश
त्रिपाठी, नरेन्द्र पाठक, जर्नादन तिवारी, इश्तियाक अहमद, छविलाल पासी,
रमेश तिहारी, शिवम मिश्रा, प्रवीण मिश्रा, अनीता देवी, दशरथ लाल, मानस
वर्मा, शीतला दूबे, संजय पाठक आदि का माल्यार्पण, पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र
व पुस्तिका देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर लोकसभा विस्तारक नीलेश
सिंह, नगर मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार पांडे, डा0 महिमा शंकर द्विवेदी,
जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेश शुक्ला, रामचन्द्र दूबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष
ब्रजभूषण मिश्रा, संदीप जायसवाल, सभासद संदीप गुप्ता, दिनेश चैरासिया,
अंकित अग्रहरि, वीरेन्द्र भार्गव, आदर्श पांडे, दान बहादुर वर्मा, आमोद
विक्रम सिंह, अमरनाथ मिश्रा, प्रसून मिश्रा आदि उपस्थित रहें।