लखनऊ: वामपंथी दलों की एक बैठक में कहा गया कि जब से भाजपा की सरकार
केन्द्र तथा प्रदेश में काबिज हुई है, जनता पर निरन्तर संकट बढ़ा है। महंगाई,
बेरोजगारी, भुखमरी में तेजी से वृद्धि हुई है। कमजोर तबकों तथा दलितांें,
अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़े हैं। आर0एस0एस0 तथा भाजपा संवैधानिक संस्थाओं तथा
लोकतंत्र को नष्ट करने पर तुंली है। कर्नाटक चुनाव परिणामों के आने के बाद
इसका दुस्साहस और बढ़ेगा और वह पहले से अधिक जनविरोधी तथा जनतंत्रविरोधी कदम
उठायेगी। साम्प्रदायिकता तेजी से बढ़ी है।

ऐसी स्थिति में चुनावों में भाजपा को पराजित करना वामदलों का मुख्य लक्ष्य है।
अतः वामदलों ने कैराना लोकसभा तथा नूरपुर विधानसभा उपचुनावों में भाजपा को
हराने के लिए क्रमशः लोकदल तथा सपा के उम्मीदवारों का समर्थन करने का निर्णय
लिया है। वामदलों ने अपील की है कि जैसे गोरखपुर तथा फूलपुर के उपचुनावों में
जनता ने भाजपा को हराने में अपनी एकजुटता का इजहार किया, उसी तरह कैराना और
नूरपुर में भी एकजुट कर घोर जनविरोधी साम्प्रदायिक पार्टी भाजपा को हराने का
काम करे।

बैठक में भाजपा के राज्य सचिव डा0 गिरीश शर्मा, माकपा के राज्य सचिव डा0
हीरालाल यादव, भाकपा माले के राज्य सचिव सुधाकर यादव, फारवर्ड ब्लाक के राज्य
सचिव एस0एन0 सिंह चौहान ने अपने विचार व्यक्त किये।