लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमानवीयता एवं संवेदनहीनता पर तन्ज कसते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री आज सारी मानवीय संवेदनाओं से परे मात्र भाजपा के चुनावी रोबोट होकर रह गये हैं अन्यथा ऐसे कैसे हो सकता है कि उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में इतने भीषण हादसे एवं मानवीय त्रासदी के बावजूद नई दिल्ली में भाजपा कार्यालय में वे कर्नाटक की जीत का जश्न मना रहे थे और उसी जलसे में सतही और हल्के तौर पर हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करने की रस्म अदायगी भी कर ली, जहां वाराणसी के लोग शोक ग्रस्त थे वहीं दिल्ली में श्री मोदी कर्नाटक की जीत के नशे में मस्त थे। जबकि यह हादसा प्राकृतिक या कोई अनहोनी घटना न होकर पूरी तरह से प्रशासन और निर्माण एजेन्सियों की घोर लापरवाही और आम जन के जान-माल के प्रति उपेक्षा का दुष्परिणाम है फिर भी हमारे मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री में कोई अपराधबोध या संवेदना नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं प्रवक्ता अरूण प्रकाश सिंह ने आज जारी बयान में कहा कि बड़े मियां-बड़े मियां, छोटे मियां शुभानअल्लाह, इसके पूर्व रेलवे क्रासिंग की दुर्घटना में मारे गये बच्चों को शाही अंदाज में शोक संवेदना व्यक्त करने गये हमारे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को शोक संतप्त परिजनों एवं गांव वालों का शोकजन्य आक्रोश नौटंकी लगा और स्वयं उसी शाम अमरोहा जिले के एक गांव में दलितों के यहां शाही भोज की नौटंकी में पहुंच गये। यही नहीं प्रदेश में आये भीषण आंधी और तूफान में एक ही रात में जहां प्रदेश के आगरा आदि जनपदों में लगभग एक सैंकड़ा लोग अपनी जान गंवा बैठे और सैंकड़ों पशु मारे गये तथा जन-धन की भारी क्षति हुई उस समय भी हमारे मुख्यमंत्री कर्नाटक के चुनाव प्रचार में व्यस्त थे। रोम जल रहा था और वहां का सम्राट नीरो महल में बांसुरी बजा रहा था।