लखनऊ : आम आदमी पार्टी के सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह ने आज लखनऊ में भाजपा पर हमला बोलते हुए बनारस में हुई एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के क्षेत्र बनारस में दिनदहाड़े एक लड़के को निर्वस्त्र करके खंभे से बांधकर इसलिए पीटा गया, क्योंकि लोगों को शक था कि उसने किसी मोबाइल की चोरी की है, एक वीडियो में यह दिखाया जा रहा है कि किस तरह से तमाम लोगों ने एक लड़के को निर्वस्त्र करके एक खंभे से बांधा हुआ है, और वह उस को पीटने के लिए छोटे-छोटे बच्चों तक को उकसा रहे हैं, देख कर ही दिल दहल जाता है कि यह कोई कानून के राज वाला प्रदेश है या जंगलराज वाला |

संजय सिंह ने कहा कि कर्नाटक में चुनाव होते ही मोदी जी नेपाल के जनकपुरी निकल गए, और यह प्रचारित करवा दिया कि वह माता सीता के जन्म स्थली पर आए हैं, यहां से इन्होंने एक बस सेवा का भी शुभारंभ किया, उन्होंने इसकी टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा कि, भाजपा आखिर लोगों की मूल समस्याओं और उनके समाधान की बात कब करेगी, और काम के नाम पर सत्ता में आई भाजपा राम के नाम पर वोट मांगती है, ऐसा कब तक चलेगा ? श्री संजय सिंह ने यह मांग भी की की जब नरेंद्र मोदी देश का हजारों करोड़ रुपए लूट कर भागने वाले नीरव मोदी के साथ मुस्कुरा कर फोटो खिंचवाते हैं, तो क्यों ना इस बार वे बनारस जाएं तो इस लड़के के साथ भी फोटो खिंचवा कर दिखाए, जिस ने कथित तौर पर कोई मोबाइल चुराया है | प्रधानमंत्री उन लोगों को ट्विटर पर खुल कर फॉलो करते हैं जो खुलेआम महिलाओं को धमकियां देते हैं और मां बहन की गन्दी गालियां बकते हैं |

उन्होंने इलाहाबाद की भी एक घटना का जिक्र करते हुए कहा की इलाहाबाद में AAP की कार्यकर्त्ता ललिता अग्रवाल जी के पति को रात को कुछ गुंडों ने बुरी तरीके से मारा, उनके ऊपर जानलेवा हमला किया उसमें FIR दर्ज हुई लेकिन अपराधियों का अभी तक कोई पता नहीं |

संजय सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिन्ना विवाद पर बोलते हुए कहा कि, एक तस्वीर पर इतना बवाल करने वाली भाजपा को यह क्यों नहीं दिखाई दिया कि, मोदी जी जब मुख्यमंत्री थे तो गुजरात के साबरमती आश्रम में ही महात्मा गांधी के साथ मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी है जहां पर नरेंद्र मोदी जी कई बार गए भी थे, उन्होंने तस्वीर को पत्रकारों को दिखाते हुए कहा जिन्ना की तस्वीर को साबरमती आश्रम में लगे होने से यह साफ है कि जिंदा भाजपा के लिए एक चुनावी फायदे की चीज मात्र हैं, और इसके आधार पर सांप्रदायिकता को भड़काया गया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने मुख्यमंत्रित्व काल में उस तस्वीर को नहीं हटा पाए, और अपने प्रधानमंत्रित्व काल में भी इस तस्वीर को एएमयू और तमाम अन्य जगहों से नहीं हटवा पाए इसके लिए उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए | उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अलीगढ़ में जिन्ना की तस्वीर देशद्रोही तस्वीर है, जबकि साबरमती आश्रम में लगी हुई जिन्ना की तस्वीर राष्ट्रवादी तस्वीर है, यही भाजपा का दोहरा रवैया दर्शाता है।

इसके बाद संजय सिंह ने दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के मसले पर LG द्वारा रोड़ा अटकाया जा रहा है | इस प्रोजेक्ट को रोकने के कारन दिल्ली सरकार और एलजी के बीच में तनातनी की डिटेल भी पत्रकारों को दी, उन्होंने कहा कि अच्छे खासे, सभी प्रक्रियाओं को पूरा करके लग रहे महिलाओं की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी इन कैमरों को रुकवाकर LG ने एक अवैध कमेटी गठित कर दी, मतलब साफ है उनको आम आदमी पार्टी को कोई भी काम करने नहीं देना है, और यह हरकतें करने के लिए उनको सीधे भाजपा मुख्यालय से फरमान आते हैं | उन्होंने कहा या तो यह LG मूर्ख है या फिर धूर्त है |