नई दिल्ली: भाजपा शासित महाराष्ट्र में राज्य बिजली बोर्ड की गंभीर लापरवाही सामने आई है। इसकी कीमत एक गरीब को जान देकर चुकानी पड़ी है। यह घटना राज्य के औरंगाबाद जिले की है। महाराष्ट्र राज्य बिजली बोर्ड (एमएसईबी) ने भारत नगर इलाके के रहने वाले जगन्नाथ नेहाजी शेल्के को बिजली बोर्ड ने 8.65 लाख रुपये (अप्रैल महीने के लिए) का बिल भेज दिया था। ‘द हिन्दू’ के अनुसार, इससे परेशान जगन्नाथ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने गुरुवार (10 मई) को बताया कि जगन्नाथ ने सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच फांसी लगाई थी। 17 मई तक बिजली बिल का भुगतान न करने पर 10 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी देना पड़ता। जगन्नाथ सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाखों का बिजली बिल होने से वह काफी तनाव में था। जगन्नाथ ने एक नोट भी छोड़ा जिसमें उसने भारी-भरकम बिजली बिल होने के कारण जान देने के लिए मजबूर होने की बात लिखी थी। पुलिस ने उस नोट को अपने कब्जे में ले लिया है।