लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा में असंतोष की उठी लहर थमने का नाम नहीं ले रही है। बीजेपी के ही एक और सांसद ने योगी आदित्यनाथ की सरकार पर गंभीर सवाल उठाए हैं। घोसी से भाजपा सांसद हरिनारायण राजभर ने उत्तर प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनुपमा जायसवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बीजेपी सांसद ने बेसिक शिक्षा विभाग में टेंडर घोटाला होने की बात कही है। हरिनारायण ने इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 8 मई को पत्र भी लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘बेसिक शिक्षा विभाग की मंत्री और अधिकारियों के साथ ही पुष्टाहार के शीर्ष अफसरों द्वारा आमलोगों से धोखाधड़ी की जा रही है। टेंडर को भी अनियमित तरीके से कुछ विशेष लोगों को लाभान्वित करने के लिए दिए जा रहे हैं।’ भाजपा सांसद ने अपने गृहजिले मऊ में बच्चों को पौष्टिक आहार मुहैया न कराने का भी आरोप लगाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इससे पहले भी भाजपा के कई नेता मंत्रियों और अधिकारियों की शिकायत कर चुके हैं। कुछ दलित नेताओं ने तो सीएम योगी को भी कठघरे में खड़ा दिया।