मनपसंद बेवरेजेज़ और पारले प्रोडक्ट्स गुजरात से शुरूआत करके पश्चिमी बाज़ारों में अपने-अपने ब्राण्ड्स का वितरण संयुक्त रूप से करेंगे। इस सामरिक क़रार के तहत बेवरेज उद्योग के दिग्गज ने मैंगो सिप का नया ब्राण्ड ‘‘मैंगो सिप गोल्ड’’ पेश किया है, जो दुनिया के सबसे ज़्यदा बिकने वाले बिस्किट ब्राण्ड ‘‘पारले जी’’ के साथ उपलब्ध होगा। इस ‘‘सुपर वैल्यू आॅफर’ के बैनर तले पारले जी बिस्किट के पैक, पारले के वैफर्स और फुलटाॅस मैंगो सिप गोल्ड के विभिन्न एसकेयू के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे।

इस मौके पर श्री धीरेन्द्र सिंह, चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर, मनपसंद बेवरेजेज़ लिमिटेड ने कहा, ‘‘भारत के ग्रामीण एवं अर्द्ध शहरी इलाकों में हमारा सशक्त वितरण नेटवर्क ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। इसे और विस्तारित करने के लिए हमने पारले प्रोडक्ट्स के साथ हाथ मिलाए हैं। क्योंकि देश में उनका सशक्त वितरण नेटवर्क है और साथ ही उनका विस्तृत प्रोडक्ट पोर्टफोलियो हर तरह के उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान करता है। इस साझेदारी के माध्यम से मनपसंद बेवरेजेज़ देश भर के 45 लाख आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे। भारत के पूर्वी क्षेत्र में साझेदारी की पहली प्रावस्था पूरी हो चुकी है, जिसके तहत पारले प्रोडक्ट्स के 1 लाख आउटलेट्स के माध्यम से मनपसंद बेवरेजेज़ उपभोक्ताओं तक पहुंचाए गए हैं। इस प्रावस्था से हमें शानदार प्रतिक्रिया मिली है। इसी के मद्देनज़र हमने भारत के पश्चिमी बाज़ार में दूसरी प्रावस्था में प्रवेश करने का फैसला लिया।’’ ‘चूंकि दोनों कंपनियों को छोटे एवं वैल्यू पैक्स के लिए जाना जाता है, ऐसे में यह करार भारत में खाद्य एवं पेय (फूड एण्ड बेवरेज) सेगमेन्ट के बीच अनूठा तालमेल बनाएगा। यह आम जनता तक गुणवत्तापूर्ण पोषक उत्पाद पहुंचाने के हमारे लक्ष्य को पूरा करने में भी योगदान देगा।’’ श्री सिंह ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।