फतेहपुर बाराबंकी में 11 मई को होगा शायरों और कवियों का अद्भुत संगम

सम्मानित होंगे सामाजिक सरोकार से जुड़े लोग

बाराबंकी: तहसील फतेहपुर, बाराबंकी में आगामी 11 मई रात 9 बजे मछली मंडी परिसर में पुलीजिया इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा फतेहपुर की हिन्दू मुस्लिम एकता को समर्पित "एक शाम पत्रकार तनवीर सिद्दीकी के नाम" आल इंडिया मुशायरा/ कवि सम्मेलन एवं सामाजिक सहभागिता सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है मुशायरा एवं कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉक्टर वसीउल्लाह अर्शी पिहनवी करेंगे संचालन नदीम फर्रुख एटा करेंगे| मुशायरे और कवी सम्मलेन में अल्ताफ ज़िया,नासिर फ़राज़ उड़ीसा,काविश रूदौलवी,वसीम रामपुरी,हैदर गौंडवी,फारूक आदिल,कलीम तारिक़,शराफत बिस्वानी,आफाक अंजुम बेहराइची,वक़ार कासिफ,नर कंकाल,विकास बौखल,संजय सांवरे,वसी महमूदाबादी,डॉक्टर नुजहत अंजुम,चांदनी शबनम,प्रियंका शुक्ला गुले शबा, फ़लक सुल्तानपुरी गूगल हिंदुस्तानी एवं सगीर भारती अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे|

कार्यक्रम के संयोजक फहीम सिद्दीकी ने बताया कि सामाजिक गतिविधियों से जुड़े श्री इन्द्र कुमार जैन (नशा उन्मूलन), श्री सतीश जायसवाल (स्व0मास्टर मुशीर अवार्ड), श्री परवेज अहमद (सांझी विरासत,सामाजिक सौहार्द), श्री एड0हिसाल बारी किदवाई (लीगल), श्री अम्बरीश अवस्थी ( सामाजिक उत्थान), श्री डॉक्टर अमित सरिकवाल ( सामाजिक गतिविधि), श्री दीपक कुमार यादव(टेक्निकल एजुकेशन), श्री प्रेम कुमार शुक्ला( पूर्व सभासद), श्री हसीब अंसारी ( सभासद), श्री रेहान खान (स्वच्छता अभियान) और श्री बाबा फ़ुजैल आरफी ( फतेहपुर सम्प्रदायिक सौहार्द समिति) को सामाजिक सहभागिता सम्मान से सम्मानित किया जायेगा |