नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के कैंपेन 'कांग्रेस मुक्त भारत' पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि वह बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहते हैं. राहुल गांधी ने डेक्कन हेराल्ड अखबार को दिये इंटरव्यू में कहा कि 'मैं बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहता हूं. मैं उनसे लड़ूंगा, उन्हें पराजित करूंगा.' राहुल गांधी ने यह भी कहा कि जिन लोगों ने बीजेपी के लिए पार्टी छोड़ी है, उनके पास पहले से ही दूसरे विचार हैं.

राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार चरम पर है. कर्नाटक में चुनावी जंग जीतने के लिए पीएम मोदी से लेकर राहुल गांधी तक हुंकार भर चुके हैं. इतना ही नहीं, कर्नाटक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं.

इंटरव्यू में राहुल ने कहा कि 'आपने देखा होगा कि पीएम मोदी मेरे बारे में, अन्य कांग्रेसी नेताओं के बारे में काफी अपमानजनक बात करते हैं. मैं हमेशा प्रधानमंत्री के पद की गरिमा का सम्मान करता रहूंगा. आप मुझे उसी तरह की भाषा का उपयोग करते हुए नहीं पाएंगे. मैं तो यह भी कहता हूं कि बीजेपी का जो विचार है, वह भारत का एक तथ्य है और मैं बीजेपी मुक्त भारत नहीं चाहता.'

उनके अनुसार, कर्नाटक में नागपुर-आरएसएस विचार के राष्ट्रवाद को संकुचित तरीके परिभाषित करने के खिलाफ बड़ा रिएक्शन देखने को मिल रहा है.

राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव कर्नाटक की आवाज बनाम आरएसएस की विचारधारा बनान नरेंद्र मोदी के अंदर भारत की अवधारणा की जो छवि है, उसके बीच का चुनाव है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के खिलाफ एक प्राकृतिक प्रतिक्रिया आ रही है, हमने इसे गुजरात में देखा. यह कर्नाटक में है, यह पूरे देश में है.