नई दिल्ली: नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि दक्षिण और पश्चिम भारत के राज्यों ने तेजी से प्रगति की है, लेकिन मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान जैसे राज्यों के कारण भारत पिछड़ा हुआ है.

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को आयोजित प्रथम अब्दुल गफ्फार ख़ान स्मारक व्याख्यान के दौरान अमिताभ कांत ने कहा कि सामाजिक सूचकों में पूर्वी राज्यों ने देश को पिछड़ा रखा है. कांत ने कहा कि हमने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रगति की है. लेकिन मानव विकास सूचकांक में पिछड़ गए है. इनमें 188 देशों में अब भी भारत 131वें स्थान पर है.

विकास और जरुरत पर जोर देते हुए कांत ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भारत अभी भी काफी पीछे है. सीखने की हमारी प्रक्रिया काफी धीमी है और कक्षा पांचवीं के छात्र कक्षा दो के सवाल हल नहीं कर पाते हैं. वो अपनी मातृभाषा नहीं पढ़ पाते हैं. उन्होंने निर्णय प्रक्रिया में महिलाओं की भागीदारी और उन्हें अवसर दिए जाने की जरूरत बताई है.