कानपूर: कानपुर में रविवार को सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है. बीजेपी को हटाने की लिए गठबंधन हो रहा है. गठबंधन से बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता के अच्छे दिन नहीं आए, लेकिन गठबंधन सत्ता में आया तो जनता के अच्छे दिन आएंगे. उन्नाव और कठुआ के मामले में बोलते हुए शिवपाल ने कहा कि सरकार की कार्रवाई से वह संतुष्ट है.

हालांकि शिवपाल ने कहा कि ऐसे मामलों में सरकार को कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने उन्नाव गैंगरेप की घटना को दुखद बताया और कहा कि समाज में ऐसा नहीं होना चाहिए. सपा नेता ने कहा कि गैंगरेप की घटना में जो भी दोषी है उनके खिलाफ सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए.

सपा- बसपा और कांग्रेस गठबंधन पर शिवपाल ने कहा कि बीजेपी को हटाने के लिए गठबंधन हो रहा है. गठबंधन होने से बीजेपी पार्टी को निश्चित रूप से सफाया हो जाएगा. गठबंधन की सरकार बनी तो जनता के अच्छे दिन जरूर आएंगे और जनता की जो भी समस्याएं है उनको गठबंधन की सरकार दूर करेगी.