लखनऊ। पांचवीं दक्षिण एशियाई महिला हैण्डबॉल चैंपियनशिप के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित इस चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित एक समारोह में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के खेल मंत्री चेतन चौहान ने विदेशी खिलाड़ियों का स्वागत किया और उन्हें चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर एम बोबडे, उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, खेल निदेशक डा.आरपी सिंह और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी भी मौजूद थे।
इस दौरान मुख्य अतिथि श्री चेतन चौहान ने कहा कि नवाबों की नगरी में आपका स्वागत है तथा आने वाले कुछ दिनों तक लखनऊ पर हैण्डबॉल का खुमार छाया रहेगा। उन्होंने भारतीय टीम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि आप पिछली बार की तरह इस बार भी देश का परचम लहराएंगे।

यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर एम बोबडे ने कहा कि वहीं विदेशी खिलाड़ी इस चैंपियनशिप से जब वापस जाएंगे तो उनके साथ इस देश की अच्छी यादें होंगी तथा इन खिलाड़ियों से भारतीय टीम का अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा।

हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव व आयोजन सचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि चैंपियनशिप में हार-जीत तो अपनी जगह है लेकिन खेल भावना का अनुपालन करना ही एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी है।

वहीं खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव ने भी प्रतिभागी टीमों को बधाई दी।
चार दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले 31 मार्च से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू होंगे।

इस चैंपियनशिप में मेजबान भारत सहित भूटान, अफगानिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश की टीमें भाग ले रही है। प्रतिभागी टीमों ने शुक्रवार को स्टेडियम पहुंचकर हल्का-फुल्का वार्म अप किया।

लखनऊ में दूसरी बार हो रही इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम की घोषणा हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव आनन्देश्वर पाण्डेय ने की। टीम कोच जुगमिंदर सिंह ने बताया कि हमारी तैयारियां काफी अच्छी रही है तथा इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम परचम लहराएगी।
चयनित भारतीय महिला हैण्डबॉल टीम इस प्रकार हैंः-

गोलकीपरः-दीक्षा (हिमाचल प्रदेश), नीना शील (पश्चिम बंगाल), काजल (हरियाणा), राइट बैकः रिम्पी (हरियाणा), निधि शर्मा (हिमाचल प्रदेश), स्वर्णिमा जायसवाल (उत्तर प्रदेश), सृष्टि अग्रवाल (भारतीय रेलवे), सेंटर बैकः रितु (हरियाणा), राजवंत कौर (पंजाब), लेफ्ट बैकः मनिंदर कौर (पंजाब), खूशबू (बिहार), तेजस्विनी (उत्तर प्रदेश), राइट विंगः संजीता रूहेल (दिल्ली), पवित्तर (भारतीय रेलवे), पिवोटः ज्योति शुक्ला (भारतीय रेलवे), शैलजा (हिमाचल प्रदेश), लेफ्ट विंगः बनिता (पंजाब), अनुमीत (भारतीय रेलवे), मुख्य कोचः जुगमिंदर सिंह (हरियाणा), साई हैण्डबॉल कोचः लवली जोसेफ, सहायक कोचः सचिन चौधरी (भारतीय रेलवे), टीम मैनेजरः नवीन दास, सहायक टीम मैनेजरः अमित पाण्डेय।