सुलतानपुर । जिलाधिकारी संगीता सिंह ने महिला समूहों का आवाहन् करते हुये
कहा कि जैसे उन्होंने अपने समूह को शक्तिशाली बनाया है, उसी प्रकार अपने
गांव, समाज, प्रदेश व देश को और शक्तिशाली बनाने में अपना अमूल्य सहयोग
दें। जिलाधिकारी आज प्रेरणा दिवस पर नवीन मण्डी समिति अमहट परिसर में
आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रही थी। प्रारम्भ में जिलाधिकारी ने
दीपप्रज्जवलित कर तथा माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर समारोह
का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी
स्टालों का भी अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने समारोह का सम्बोधित करते
हुए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का आवाहन् किया कि वे स्वच्छ भारत मिशन
में अपना पूर्ण सहयोग देकर जिले को 02 अक्टूबर 2018 के पूर्व खुले में
शौच से मुक्त कराने में अपना सहयोग दें। उन्होंने महिला समूहों द्वारा
प्रस्तुत नाटिका एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। जिलाधिकारी ने
कहा कि मातृ शक्तियां आगे आकर अपने परिवार के पुरूषों को प्रेरित कर घरों
में शौचालयों का निर्माण करायें। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप
से सम्पन्न है वे सरकार की सहायता का इंतजार न कर स्वयं अपने घरों में
शौचालय का निर्माण करायें। सरकारी सहायता उन्हीं निर्बल व गरीब
व्यक्तियों को मिल सकती है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं तथा शौचालय का
निर्माण स्वयं नहीं करा सकते। उन्होंने महिला समूहों का आवाहन् किया कि
वे स्वच्छ भारत मिशन के कार्य को एक माह में आगे बढ़ायें। जिलाधिकारी ने
कहा कि उनके चैपालों में महिला समूहों के कार्यों से वे बहुत प्रभावित
हैं। महिला समूहों द्वारा समाज में प्रकाश फैलाने का कार्य किया जा रहा
है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा एक उत्पाद एक जनपद के अन्तर्गत
सुलतानपुर जिले को मूंज क्राफ्ट के लिये चयनित किया गया है। हम सभी का यह
सपना है कि जनपद का उत्पाद मंूज क्राफ्ट पूरे देश में चर्चित हो।
उन्होंने कहा कि इससे सतत् रोजगार मिलेगा तथा समूह का आर्थिक उत्थान
होगा। समारोह में जिलाधिकारी ने आजीविका मिशन की स्मारिका का भी विमोचन
किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुऐ मुख्य विकास अधिकारी राधेश्याम ने कहा कि
प्रेरणा दिवस पर महिला समूहों को प्रेरणा लेनी है और ताकि वे समाज के
लोगों को विकास के लिये प्रेरणा दे सकें। उन्होंने महिला समूहों का
आवाहन् किया कि उनके विकास के लिये जिला प्रशासन तथा विकास विभाग तत्पर
है। उन्हांेने कहा कि आज इस समारोह में जितने लोग उन्हें प्रेरित कर रहे
हैं, उनसे प्रेरणा लेकर वे अपना व अपने समूह का विकास करें।
समारोह को विधायक सुलतानपुर के प्रतिनिधि रूपेश सिंह तथा विधायक लम्भुआ
के प्रतिनिधि शिवाकांत एवं पूजा कसौधन ने भी सम्बोधित किया। समारोह का
संचालन जिला विकास अधिकारी डाॅ डी.आर.विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर
प्रारम्भ में कार्यक्रम के संयोजक तथा उपायुक्त एनआरएलएम बी.बी.सिंह ने
जिलाधिकारी सहित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुऐ प्रेरणा दिवस के
उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। समारोह में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.सीवीएन
त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर प्रमोद पाण्डेय, पीडी एस.के.द्विवेदी,
उपनिदेशक कृषि शैलेन्द्र शाही, डीसी मनरेगा विनय कुमार श्रीवास्तव, जिला
सूचना अधिकारी आर.बी.सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी कौस्तुभ कुमार सिंह,
जिलापूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, सीवीओ डाॅ.अजीत सिंह, उपायुक्त
उद्योग सुबीर सरकार, डीडीएम नाबार्ड, अवध ग्रामीण विकास संस्थान के एस.पी
सिंह, अर्थ एवं संख्याधिकारी पन्नालाल व सम्बन्धित उपस्थित थे।
इस अवसर पर उपायुक्त बी.बी.सिंह ने जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी तथा
जनप्रतिनिधियों को प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। धन्यबाद ज्ञापन राज्य
परियोजना के अजय कुमार सिंह ने किया।