काबुल: अफगानिस्‍तान की राजधानी काबुल में आत्‍मघाती हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए जबकि 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है. टोला न्‍यूज के अनुसार मरने वालों की संख्‍या में इजाफा हो सकता है.

जानकारी के अनुसार कार्त-ए-चर इलाके के अली आबाद अस्‍पताल और काबुल विश्वविद्यालय के पास धमाका हुआ है. बताया जाता है कि बारूद से भरी कार को एक दीवार से टकराकर इस आत्‍मघाती हमले को अंजाम दिया गया है. पुलिस प्रमुख अब्‍छुलहैद चक्रारी के मुताबिक अभी तक 25 लोगों के शवों को बरामद किया जा चुका है लेकिन यह संख्‍या अभी और बढ़ सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वहीद मजरोह ने बताया कि विस्फोट मेंकई लोग घायल हो गये हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि यह धमाका तब हुआ जब राजधानी में लोग पारसी नया वर्ष मना रहे थे.