रिपोर्ट-अमन वर्मा

सुलतानपुर। बीटेक की कथित छात्रा ने अपनी जान की सुरक्षा के लिए फोन किया
तो एसपी स्वयं मौके पर पहुंच गए । घण्टे भर तक परेशान एसपी ने तब राहत की
सांस ली जब फोन करने वाली लड़की ने बता दिया कि अब वह सुरक्षित है ।
बहरहाल पुलिस अभी भी मामले की गहराई से छानबीन करने में जुटी है। लेकिन
एक बात तो साफ है कि पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के निर्देशन में अपराध और
अपराधियों पर नियंत्रण करने में पुलिस काफी सचेत है ।

मामला कोतवाली नगर का है। बताया जाता है कि रविवार की रात एक छात्रा ने
पुलिस को फोन किया कि उसका अपहरण कर लिया गया है । उसे खैराबाद मोहल्ले
में रखा गया है जल्द ही पुलिस न पहुंची तो उसकी जान को खतरा हो सकता है ।
यह जानकारी जब पुलिस कप्तान अमित वर्मा को मिली तो वह स्वयं सीओ सिटी
श्यामदेव और नगर कोतवाली की पुलिस लेकर खैराबाद इलाके में घुस गए । काफी
देर तक पुलिस टीम लकड़ी की खोज में परेशान रही । वजह यह रही कि फोन करने
के बाद उक्त लड़की का मोबाइल स्विच आफ हो गया था। इससे पुलिस की धड़कन और
भी बढ़ गयी थी। काफी देर बाद छात्रा का मोबाइल आन हुआ तो उसने बताया कि अब
वह पूर्णतया सुरक्षित है और अपने घर पहुंच गयी है । वह कोई कार्यवाही भी
नहीं चाहती है । सीओ श्यामदेव ने बताया कि प्रथमदृष्टया पुलिस को गुमराह
करने के लिए फोन किया गया था । फोन करने वाली कथित छात्रा का पता लगाया
जा रहा है । जल्द ही नतीजा सामने आ जाएगा।