वैश्विक शिक्षा एवं प्रशिक्षण कंपनी ऐप्टेक लिमिटेड ने आज मशहूर क्रिकेट और अंडर-19 भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ को ऐप्टेक लर्निंग एवं एरेना एनीमेशन के लिए अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त करने की घोषणा की है। ऐप्टेक लिमिटेड की 40 से अधिक देशों में उपस्थिति है।

ऐप्टेक लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट प्रवीर अरोड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी राहुल द्रविड़ को भारत के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए उनके अटल जोश के कारण चुना गया है। ‘‘राहुल द्रविड़‘‘ अथवा ‘‘द वाॅल‘‘ ने देश की भावी प्रतिभाओं का मार्गदर्शन करने के लिए एक खाका प्रस्तुत किया है। वे एक उत्कृष्ट लीडर और महान टीम खिलाड़ी हैं। भारत की अंडर-19 टीम को कोच करने का उनका हालिया फैसला एक ऐसे देश के निर्माण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है जहां युवाओं के सपने और उनकी ऊर्जा को एक मजबूत देश बनाने में लगाया जाता है। ऐप्टेक भी 40 से ज्यादा युवाओं को उनके कौशल को निखारने और उन्हें उनकी पसंद के कॅरियर में सबसे सफल बनाने के लिए अथक रूप से काम कर रहा है। इसलिए, यह साझेदारी देश की प्रगति के लिए पारस्परिक भरोसे और दृष्टिकोण पर आधारित है।‘‘

ऐप्टेक के साथ अपने सहयोग पर टिप्पणी करते हुये राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘‘भारत पिछले कुछ सालों से बदलाव के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। इस बदलाव और भावी विकास का केन्द्र भारत के युवा होंगे। हमें उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने की जरूरत है। मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि कौशल और अनौपचारिक शिक्षा में वैश्विक अग्रणी बन चुकी कंपनी ऐप्टेक ने मुझे अपने ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना। हम दोनोंयुवाओं को सही कौशल, व्यावहार और नजरिये से सशक्त बनाने के लिए प्रयास करेंगे जो समग्र रूप से उन्हें भविष्य मेंएक सफल पेशेवर बनायेगा।‘‘

पिछले तीन दशकों से, ऐप्टेक एक कौशल एवं अनौपचारिक शिक्षा में अग्रणी रहा है। यह बैंकिंग एवं फाइनेंस, भाषा दक्षता, आइटी शिक्षा, हार्डवेयर एवं नेटवर्किंग के साथ ही यात्रा एवं पर्यटन, आतिथ्य सत्कार, विमानन एवं खुदरा परिचालन कौशल में विशिष्ट एवं प्रमाणित प्रशिक्षण मुहैया कराता है। ऐप्टेक ने अपने दो मुख्य धारा के व्यावसाय – व्यक्तिगत प्रशिक्षण और उपक्रम व्यावसाय के माध्यम से 7 मिलियन से अधिक स्टूडेंट्स को सफलतापूर्वक प्रशिक्षित किया है। साथ ही आइटी प्रशिक्षण से निजी विकास तक 10 विविध क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से प्रवेश किया है।