ऑकलैंड: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के 5वें मैच में क्रिकेट फैंस को कुछ ऐसा रोमांच देखने को मिला जो वो शायद ही कभी भुला पाएं. ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड 243 रन बनाने के बावजूद हार गया. विरोधी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस पहाड़ से लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 18.5 ओवर में हासिल कर लिया. इस मैच में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बने

रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने 244 रन के लक्ष्य को 7 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. इससे पहले ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम था, जिसने साल 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 232 रनों का लक्ष्य हासिल किया था.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में दोनों देशों के ओपनर्स ने शतकीय साझेदारी की. ये कारनामा टी20 इतिहास में पहली बार हुआ है. न्यूजीलैंड के लिए गप्टिल और मुनरो ने 132 रनों की साझेदारी की थी. जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी शॉर्ट और वॉर्नर के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पावर प्ले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बिना विकेट खोए 91 रन बना डाले, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वैसे साल 2014 में नीदरलैंड्स की टीम आयरलैंड के खिलाफ और आयरलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ पावर प्ले के 6 ओवर में 91 रन बना चुकी है लेकिन इन दोनों टीमों ने 1-1 विकेट गंवाया था.

ऑकलैंड टी20 में कुल 32 छक्के लगे जो कि किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच में दूसरी बार हुआ है. इससे पहले साल 2017 में वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच हुए टी20 मैच में भी 32 छक्के लगे. साथ ही ऑकलैंड टी20 में 488 रन बने, जबकि वेस्टइंडीज और टीम इंडिया के बीच हुए मुकाबले में 489 रन बने थे.

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने अपने 4 ओवर में 64 रन दे डाले. टाय एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये अनचाहा रिकॉर्ड ब्रेट ली के नाम था, जिन्होंने 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 56 रन दे डाले थे.