कानपूर रैली से व्यापारियों को मिलेगी नयी ऊर्जा: अनूप शुक्ला
व्यापारियों की समस्याओं को लेकर अधिकार रैली आठ अप्रैल को
लखनऊ। व्यापारियों की समस्याओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाने के लिये व्यापारी अधिकार रैली का आयोजन आगामी आठ अप्रैल को मोतीझील कानपुर में आयोजित की जा रही है। इस रैली में प्रदेशभर से हजारों व्यापारी पहंुचकर हंुकार भरेंगे। आज यहां प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल रजि0 उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने आज यहां पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुये बताया कि व्यापारी अधिकार रैली के आयोजन का उद्देश्य काफी समय से देश और प्रदेश का व्यापारी अपनी मांगों को लेकर एवं सरकार द्वारा बनायी गयी नीतियों एवं उनके संचालन के तरीके से व्यापार बंदी की ओर चल पड़ा है और व्यापारियों में काफी हताशा है व्यापारी अपना व्यापार जीएसटी आदि की व्यवस्था से सुचारू रूप से नहीं कर पा रहा है अधिकतर यूनिटें एवं लघु उद्योग की यूनिटें बंदी की कगार पर है सरकार के इस बजट से नोटबंदी एवं जीएसटी के दुष्प्रभाव से जूझ रहा था कि ऐसे में बजट से बड़ी आशायें लगाये था कि बजट में व्यापारियों को हुये घाटे की भरपायी या व्यापार के लिये एक अच्छा माहौल और मदद इस बजट में होगी परन्तु ऐसा न होने से व्यापारी अपने को ठगा महसूस कर रहा है और सरकार से विगत वर्षों व्यापारी आयोग की मांग कर रहा था। उत्तर प्रदेश चुनाव से पूर्व केन्द्र सरकार के मंत्रीगणों द्वारा कई बार मंचों से व्यापारियों को भरोसा भी दिलाया था कि उ0प्र0 सरकार बनने पर तत्काल व्यापारी आयोग का गठन होगा परन्तु अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अभी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये है। जीएसटी जब निर्धारण हुआ तो एक देश एक टैक्स की बात प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री द्वारा मजबूती से कही गयी परन्तु उ0प्र0 सरकार में मण्डी शुल्क केन्द्र सरकार के एक देश एक टैक्स के झूटे दावे को मंुह चिढ़ा रहा है बिना तैयारी के लागू ई बे बिल भी धड़ाम हो गया परन्तु इससे व्यापारियों का हजारों करोड़ का नुकसान भी हो गया इसकी भरपायी कैसे होगी इन्हीं सब मांगों को लेकर व्यापारी अधिकारी रैली का आयोजन किया जा रहा है।








