नई दिल्ली: कांग्रेस पिछले 14 सालों से मध्य प्रदेश की सत्ता से बाहर है। बहुत जल्द मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में राज्य की सत्ता में वापसी करने की पूरी कोशिश करेगी। कांग्रेस इस बार के चुनाव में किसी भी तरह की कोई गलती करने का जोखिम नहीं उठा सकती। यही कारण है कि भोपाल में पार्टी हेडक्वॉर्टर से वास्तु दोष हटाया जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी बीजेपी को हराने और राज्य में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए वास्तु के हिसाब से हेडक्वॉर्टर में जरूरी बदलाव कर रही है। पार्टी चाह रही है कि किसी भी तरह की कोई भी ऐसी बात ना हो जो मध्य प्रदेश में उसकी जीत की राह पर बाधा बने।

कांग्रेस ने ‘वास्तुशास्त्र’ विशेषज्ञों से परामर्श लेने के बाद प्रवक्ता के कमरे के पास के तीन टॉयलेट्स को हटा दिया है। प्रवक्ता का कमरा भोपाल के शिवाजीनगर इलाके में स्थित इंदिरा भवन (कांग्रेस मुख्यालय) के ग्राउंड फ्लोर पर बना हुआ है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख प्रवक्ता के के मिश्रा ने इस मामले में कहा, ‘हमने वास्तुशास्त्र विशेषज्ञों से बात की और उनकी सलाह के मुताबिक हमने ग्राउंड फ्लोर पर स्थित तीन टॉयलेट्स को हटा दिया। मेरे कमरे से लगा हुआ टॉयलेट भी हटाया गया है।’ वहीं एक अन्य कांग्रेसी नेता ने बताया कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक बदलाव करके मुख्यालय से नकारात्मक ऊर्जा को बाहर किया गया है। उन्होंने कहा, ‘अब हमारे लिए चीजें बदल जाएंगी।’