लखनऊ: सत्य समर्पण संस्था की हास्य प्रस्तुति ‘‘यह हुई बात’’ का मंचन सोमवार की शाम संगीत नाटक अकादमी गोमतीनगर के संत गाडगे प्रेक्षागृह में मंचित किया गया। अमित दीक्षित के संगीत निर्देशन में मंचित इस प्रस्तुति ने हास्य के द्वारा समाज को एक सन्देश दिया कि हर कुंवारा गलत नही होता और हर गलत कुंवारा भी नही होता। उत्तर प्रदेश के लोक नाट्य नौटंकी शैली की इस हास्य प्रस्तुति को चुटकी व चमकू नाम के सूत्रधार संगीतमय माहौल बनाते हुये आगे बढ़ाते हैं। कहानी नाटक के मुख्य पात्र पे्रमानंद उर्फ पैरी के इर्द गिर्द घूमती है। पैरी नौकरी के अच्छे पद पर कार्यरत है, पर पिता के डर व व्यस्तता के चलते अपनी पे्रमिका संजना से विवाह नही कर पाता और यही उसकी मुसीबत बन जाती है। मंच पर गणेश की भमिका में अंकित मौर्य, चमकू विकास गिरि, चुटकी पलक श्रीवास्तव, पैरी लकी, अमित के अलावा ललित, शोभित, प्रथम, राखी, विनीता, प्रज्ञा, दुर्गेश, शिवाकांत ने सराहनीय अभिनय किया।