मुंबई: 1 फरवरी को आम बजट पेश करने के अगले ही दिन मतलब 2 फरवरी को शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल अब सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगा दिया है। आज इसका असर शेयर मार्केट में देखने को मिला है। 2 फरवरी को सेंसेक्स में 839.91 अंक, करीब 2.34 फीसदी की गिरावट देखी गई और बाजार 35066.75 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 256.30 अंक करीब 2.33 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और बाजार 10,760.60 अंक पर बंद हुआ। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लागू होने के बाद शेयर से कमाई करने पर पहले से ज्यादा टैक्स देना पड़ेगा। एक साल के बाद अगर आप शेयर बेचते हैं तो उससे होने वाली कमाई पर यह टैक्स लगेगा।

अभी शेयरों पर शॉर्ट टर्म टैक्स लगता है। यानी एक साल से पहले अगर आप शेयर बेचते हैं तो उस पर 15 फीसदी के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है। एलटीसीजी टैक्स 2009 से ही लगाया जा रहा है, लेकिन पहले यूपीए सरकार और मौजूदा एनडीए सरकार इसे लागू करने से बचती रहीं। इन्हें आशंका थी कि ऐसा करने से निवेश को झटका लग सकता है।

जार भी टूट गया था। सेंसेक्स में 450 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगाने की घोषणा के साथ ही सेंसेक्स अपने ऊपरी स्तर से काफी नीचे चला गया था। निफ्टी में भी 100 अंकों की बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। पीएसयू बैंक इंडेक्स, मेटल और फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट थी। पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.87 फीसदी और मेटल और फार्मा इंडेक्स में 1.24 फीसदी की गिरावट देखी गई थी।