टीम इंडिया ने पहला वनडे 6 विकेट से जीता

डरबन: कप्‍तान विराट कोहली के शतक (112) और तीसरे विकेट के लिए उनकी अजिंक्‍य रहाणे (79) के साथ हुई 191 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने आज यहां पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से पराजित कर दिया. इस आसान जीत के साथ विराट कोहली की टीम ने छह वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. विराट-रहाणे की इन पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका की ओर से दिए गए 270 रन के लक्ष्‍य को टीम इंडिया ने 45.3 ओवर में महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया.आज की इस जीत के साथ टीम इंडिया ने न केवल डरबन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी जीत का खाता खोला बल्कि मेजबान टीम के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के शतक को भी फीका कर दिया.

यह भी एक संयोग रहा कि मैच में दोनों टीमों के कप्‍तान, फाफ डु प्‍लेसिस (120 )और विराट कोहली ने शतक जगाया. इससे पहले, स्पिन गेंदबाजों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीकी को 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 269 रन तक सीमित रखने में सफल रही थी. कुलदीप ने तीन और चहल ने दो विकेट लेते हुए एक समय बड़े स्‍कोर की ओर बढ़ रही दक्षिण अफ्रीका की टीम के कदमों पर ब्रेक लगाया. दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस ने 120 रन की शानदार पारी खेली. किंग्‍समीड मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने आज टॉस जीता और पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया था.