लखनऊ। लखनऊ जनविकास महासभा ने शहर में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर उसकी वास्तविकता को सामने लाने के लिये विभिन्न क्षेत्रों में जनता के बीच जनविकास की चर्चा कार्यक्रम की घोषणा की है। इस कार्यक्रम के तहत शहर के विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में वहां की जनता के बीच जनविकास की चर्चा की जायेगी ताकि क्षेत्र के विकास की वास्तविकता से रूबरू हो सके। यहां जानकीपुरम विस्तार में महासभा ने इस जनविकास की चर्चा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस शुभारम्भ मौके पर महासभा के संस्थापक सदस्य पंकज तिवारी, अध्यक्ष एस0के0 बाजपेयी, संरक्षक डॉ अगम दयाल ,अरविंद नाथ मिश्रा, मंत्री अजय कुमार यादव, विशेष सलाहकार उमेश मिश्रा ,वित्तीय सलाहकार चार्टर्ड अकाउंटेंट शरद श्रीवास्तव, जनसंपर्क प्रभारी अरविंद कुमार शुक्ला ,डॉक्टर ओपी शुक्ला, डॉक्टर एस सी श्रीवास्तव, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के संयोजक प्रभात वर्मा, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक शिव कुमार यादव, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक आदेश बाजपेयी एवं सहसंयोजक शंकर अग्रवाल ,आवासीय समिति प्रकोष्ठ के संयोजक राजीव मल्होत्रा, युवा प्रकोष्ठ के संयोजक विमल सिन्हा ,सह संयोजक विजयकांत श्रीवास्तव सहित ताराचंद श्रीवास्तव, डीसी गुप्ता ,शैलेंद्र मिश्रा, डॉ प्रणव मिश्रा, मुकेश वर्मा ,सुशील गुप्ता, मनोज दुबे, आर के पांडे, के के शुक्ला, अजय मौर्या, संजीव खरे, जितेंद्र कुमार यादव, रत्नेश सिंह, सहित कई स्थानीय निवासी भी मौजूद थे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री एस0के0बाजपेयी ने कहा कि लखनऊ जनविकास महासभा क्षेत्र एवं सामाजिक विकास के प्रति संकल्पित है और संपूर्ण प्रयासरत है कि जहां जहां भी क्षेत्रीय समस्याएं हैं उनको दूर किया जाए इसके लिए सामाजिक एकजुटता का होना बहुत जरूरी है। बैठक का संचालन कर रहे लखनऊ जनविकास महासभा के संस्थापक संयोजक पंकज कुमार तिवारी ने जनविकास चर्चा के बारे में बताते हुए कहा की क्योंकि शासन प्रशासन द्वारा कराए जाने वाले क्षेत्रीय एवं सामाजिक विकास के कार्यों के प्रति जनता जागरुक नहीं हो पाती जिसकी वजह से कई विकास योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती हैं और कई समस्याएं सामने ही नहीं आ पाती इस बात को समझते हुए लखनऊ जनविकास महासभा शुरूआती चरण में लखनऊ के हर क्षेत्र में जाकर स्थानीय समितियों, समाजसेवियों के सहयोग से जनविकास चर्चा का आयोजन करेगी जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक कर उन्हें उनकी क्षेत्रीय समस्याओं एवं उसके निराकरण के प्रति उनकी सहभागिता को मजबूत किया जाएगा । बैठक की शुरुआत में महामंत्री राम तिवारी ने महासभा के द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया उपाध्यक्ष संतोष तिवारी ने आश्वासन दिया कि किसी भी क्षेत्र की कोई भी समस्या प्रशासनिक स्तर तक पहुंचाने में लखनऊ जनविकास महासभा पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी बैठक के अंत में लखनऊ जनविकास महासभा के महामंत्री राम तिवारी की बहन के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त कर 2 मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई उसके पश्चात बैठक समाप्त कर दी गई ।