लखनऊ: यूपी के नए डीजीपी ओपी सिंह ही होंगे. केंद्र सरकार द्वारा उन्हें रविवार को रिलीव कर दिया गया है. वहीं रिलीव होने के बाद ओपी सिंह मंगलवार को प्रदेश की कमान संभाल सकते हैं. जहां केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के डीजी पद से उन्हें कार्यमुक्त कर दिया गया है.

बता दें कि केंद्र ने यूपी सरकार से ओपी सिंह का दोबारा प्रस्ताव मांगा था. वहीं सीएम दफ्तर ने ओपी सिंह की फाइल दोबारा पीएमओ को अनुमोदन के लिए भेजा था. दरअसल, ओपी सिंह को 3 जनवरी 2018 को अपना पद संभालना था, लेकिन उस दिन के बाद से ही उन्‍होंने अपने नए पद को नहीं संभाला. वहीं 31 दिसंबर को यूपी सरकार ने ओपी सिंह के नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था. जिससे पीएमओ ने खारिज कर दिया था.

सूबे के पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें इस पद की जिम्मेदारी सौंपी जानी है.