नई दिल्ली: आखिरी घंटे में हुई तेज मुनाफावसूली से बाजार पर भले ही दबाव देखने को मिला हो. लेकिन सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को फिर से ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुए है.बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 178.5 अंक यानी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 35,260 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 28.5 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 10,817 के स्तर पर बंद हुआ. आपको बता दें कि घरेलू बाजार में लगातार दूसरे रिकॉर्ड तेजी दर्ज हुई है. इस तेजी के पीछे मुख्य वजह फिस्कल डेफेस्ट को कम करने के लिए सरकार की ओर से उठाए कदम है.

निफ्टी गुरुवार को 10,887.1 के रिकॉर्ड उच्चतम स्तर तक पहुंचा. वहीं, सेंसेक्स ने 35,507.4 का नया रिकॉर्ड ऊपरी स्तर बनाया. सेंसेक्स 0.5 फीसदी और निफ्टी में 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं. कमजोरी के माहौल में निफ्टी 10,782.4 तक लुढ़क गया था जबकि सेंसेक्स ने 35,166.5 तक गोता लगाया था.