लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती का 62वां जन्मदिन सोमवार को जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया जायेगा. इस मौके पर मायवाती अपनी किताब 'मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा' के अंक का विमोचन करेंगी. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए अपनी बात रखेंगी. माना जा रहा है मायावती इस दौरान अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियों और गठबंधन के मुद्दे पर भी अपना रुख साफ करेंगी.

राजधानी लखनऊ के अलावा प्रदेश के सभी जिलों में बसपा कार्यकर्ता जन्मदिन समारोह का आयोजन करेंगे. पिछले साल विधानसभा चुनाव आचार संहिता लागू हो जाने के कारण मायावती का जन्मदिन पर विशेष आयोजन नहीं हो सका था.

इस बार पूरे प्रदेश में जन्मदिन की जोर-शोर से मनाने की पूरी तैयारी कर ली गई है. सभी 75 जिलों में कार्यक्रम होंगे और कार्यकर्ता केक काटेंगे. उसके बाद गरीबों को भोजन, कंबल, और मिठाई वितरण के साथ तोहफे भी दिए जाएंगे. कार्यक्रम के बाद मायावती जो भाषण देंगीं उसका प्रसारण सभी जिलों के कार्यक्रमों में किया जाएगा.